You are currently viewing WordPress Home Page Or Sidebars में Audio Podcast ऐड कैसे करे?

WordPress Home Page Or Sidebars में Audio Podcast ऐड कैसे करे?

कुछ वर्डप्रेस यूजर अपने वर्डप्रेस साइट के होम पेज पर या होम पेज के साइडबार में Audio Podcast ऐड करना चाहते है लेकिन उनको वर्डप्रेस के अंदर फंक्शन नहीं मिल पाता है ऑडियो डालने का साइट होम पेज पर तो इसकी बात को ध्यान में रखते हुए हम ऐसे वर्डप्रेस यूजर को एक वीडियो के द्वारा बतायेगें की WordPress Home Page Or Sidebars में Audio Podcast ऐड कैसे करते है क्या है तरीका

इस वीडियो में हमने एक विजेट के द्वारा साइट के होम पेज पर ऑडियो इन्सर्ट कराना बताया है आप विजेट के द्वारा कोई भी ऑडियो या पॉडकास्ट को ऐड कर सकते है साइट के होम पेज पर या साइडबार में आपको इसके लिए कोई भी प्लगइन इनस्टॉल एक्टिव करने की जरुरत नहीं है और विजेट का नाम है Audio

आपको केवल वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में Appearance Setting पर क्लिक करके Widgets ऑप्शन पर क्लिक करना है Widgets पर क्लिक करने के बाद आपके सामने साइट में डालने के लिए काफी सारे Widgets ऑप्शन आ जायेगें आपको जहां भी Audio इन्सर्ट करना है उसके + पर क्लिक करे

और फिर लेफ्ट साइड में टॉप पर Audio Widget सर्च करे सर्च करने के बाद उस पर क्लिक करे क्लिक करते ही ऑडियो अपलोड करने के फंक्शन आ जायेगा आप ऑडियो अपलोड करे और फिर Update कर दे Update करते है ऑडियो डल जायेगा साइट के होम पेज पर या साइडबार में आप जहां डालना चाहते है वहां पर

अगर आपको कोई दूसरा तरीका चाहिए बिना प्लगइन इनस्टॉल किये साइट के होम पेज पर ऑडियो या पॉडकास्ट डालने का तो आप गूगल ड्राइव की हेल्प ले सकते है आप गूगल ड्राइव पर अपनी ऑडियो या पोडक्स्ट डालकर वर्डप्रेस साइट के होम पेज पर ऑडियो या पॉडकास्ट का एक्सटर्नल लिंक बना सकते है ऑडियो का

जब भी कोई विजिटर उस लिंक पर क्लिक करेगा वो विजिटर गूगल ड्राइव के ऑडियो पेज पर पहुंच जायेगा और प्ले बटन पर क्लिक करके ऑडियो को सुन पायेगा।

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply