You are currently viewing WordPress Elementor में Alert Widget क्या है और क्यों यूज़ करे और कैसे?

WordPress Elementor में Alert Widget क्या है और क्यों यूज़ करे और कैसे?

दोस्तों आपने Elementor की Widget लिस्ट में Alert Widget जरूर देखा होगा तो Alert Widget के बारे जानने की कोशिश की है की WordPress Elementor में Alert Widget क्या है और क्यों यूज़ करे और कैसे यूज़ करते है आखिर इस Widget को यूज़ करने से हमें वेब पेज पर क्या डिज़ाइन मिलता है तो हम आपको WordPress Elementor में Alert Widget के बारे में बतायेगें आइये जानते है ?

सबसे पहले बात करते है की Alert Widget क्या?

दोस्तों Elementor के अंदर Alert Widget बहुत ही काम का Widget है इस Widget के द्वारा आप अपनी साइट के अंदर कोई भी Alert मैसेज डिस्प्ले करा सकते है जब आपकी साइट के अंदर कोई ऐसी एक्टिविटी हो रही है जिसका मैसेज आप अपने साइट के विजिटर को बताना चाहते है तो Alert Widget के द्वारा कर सकते है Alert Widget में आप कोई भी महत्पूर्ण सूचना टाइप कर सकते है और फिर साइट के अंदर ऐड कर सकते है जब विजिटर साइट के अंदर आएगा तो उसके सामने सबसे पहले महत्पूर्ण सूचना का एक Alert मैसेज आएगा बाद में विजिटर इसे पढ़कर हटा भी सकता है

अगर आपकी साइट में काम चल रहा है या फिर आप अपनी विजिटर को किसी जानकारी से अलर्ट करवाना चाहते है तो आप इस Alert Widget के द्वारा अपना मैसेज साइट के विजिटर तक पहुंचा सकते है।

WordPress Elementor में Alert Widget कैसे यूज़ करे?

  • सबसे पहले आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये
  • वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद आपको उस पेज या पोस्ट को ओपन कर लेना है जिस पेज या पोस्ट में आपको Alert Message अपनी साइट के विजिटर को देना है
  • पेज या पोस्ट Elementor ओपन होने के बाद आपको लेफ्ट साइट में Elementor के सभी पेड और फ्री Widgets दिखाई देगें आपको इन्हीं WordPress Elementor Widgets में Alert Widget भी दिखाई देगा
  • साइट में Alert Widget मैसेज बॉक्स इन्सर्ट कराने से पहले आप साइट का वो एरिया सेलेक्ट करे जिस एरिया में आपको Alert मैसेज दिखाना है एरिया सेलेक्ट करने के बाद आपको माउस का लेफ्ट बटन दबाकर Alert Widget को इन्सर्ट करना है
  • Alert Widget इन्सर्ट कराने के बाद आपके सामने इससे सम्बंधित लेफ्ट साइड में फंक्शन आ जायेगें जहां आपको Alert मैसेज में टाइटल और डिस्क्रिप्शन डालना है और फिर नीचे Update बटन पर क्लिक करे जैसी ही आप Update बटन पर क्लिक करगें तो आपके साइट में Alert मैसेज एक्टिव हो जायेगा.

दोस्तों Alert Widget से सम्बंधित हमने के आपके लिए कम्पलीट वीडियो भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो की भी हेल्प ले सकते है अगर आपको कोई भी ऑप्शन या फंक्शन ठीक से समझ नहीं आया हो.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply