वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट में थीम कैसे चेंज करे क्या है तरीका?

वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट में थीम कैसे चेंज करे क्या है तरीका-How to Change Theme in WordPress Blog or Website?

दोस्तों कुछ यूजर अभी-अभी वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बनाया है वो अपने ब्लॉग की थीम को चेंज करना चाहते है लेकिन उनको अपने वर्डप्रेस ब्लॉग की थीम चेंज करना नहीं आता है उनको पता नहीं होता है की वर्डप्रेस के अंदर थीम चेंज करने के फंक्शन कहां मिलता है तो ऐसे यूजर को हम बतायेगे की वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट में थीम कैसे चेंज करे क्या है तरीका तो आइये फिर जानते है?

सबसे पहले बात करते है आखिर वर्डप्रेस की थीम चेंज क्यों करते है?

दोस्तों जब हम अपने सर्वर पर वर्डप्रेस इनस्टॉल करते है तो वर्डप्रेस इनस्टॉल होने के बाद उस पर जो डिफ़ॉल्ट थीम आती है तो वो कुछ खास नहीं होती है उस थीम के अंदर कुछ एक्स्ट्रा थीम कस्टमाइज करने के फंक्शन नहीं होते उसका लेआउट भी ठीक नहीं रहता है

तो इस वजह से यूजर वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के बाद थीम अनिवार्य रूप से अपनी साइट के जरूर बदलते है ऐसा नहीं की वर्डप्रेस पर डिफ़ॉल्ट थीम की वजह से थीम बदलते है कुछ वर्डप्रेस यूजर को थीम भी पसंद नहीं आती है या फिर वो किसी निचित टाइम पर अपनी साइट की थीम बदलना चाहते है तो उस कारण से भी वर्डप्रेस साइट की थीम वर्डप्रेस यूजर बदलते है.

वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट में थीम कैसे चेंज करे?

Step 1 – सबसे पहले आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड के अंदर लॉगिन हो जाये।

Step 2 – वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद Appearance ऑप्शन पर कर्सर ले जाये Appearance ऑप्शन पर कर्सर ले जाने के बाद Themes ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

Step 3 – Themes ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वो Themes आएगी जो आपके वर्डप्रेस डैशबोर्ड में इनस्टॉल है आपको इसमें ऊपर की ओर Add New ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

Add New ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको चार ऑप्शन ओर दिखाई देगें 1-Popular 2-Latest 3-Favorites 4-Feature Filter

  • Popular – इस ऑप्शन पर क्लिक करेगें तो आपको इसमें वर्डप्रेस की वो थीम मिलेगी जो काफी पॉपुलर है जिन थीम्स को बहुत से वर्डप्रेस यूजर ने अपनी वर्डप्रेस साइट में इनस्टॉल किया है.
  • Latest – इस ऑप्शन के अंदर आपको वो थीम्स मिलेगी जो वर्डप्रेस पर न्यू है जो अभी-अभी वर्डप्रेस पर अपलोड हुई है अगर आपको Latest & New थीम्स चाहिए तो आप इस ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • Favorites – इस ऑप्शन पर वो थीम्स आपको मिलेगी जो आपकी Favorites जो आपने ऐड की है।
  • Feature Filter – इस ऑप्शन के द्वारा आप वर्डप्रेस थीम को फ़िल्टर लगाकर सर्च कर सकते है और अपने मनपसंद वर्डप्रेस थीम्स को सर्च कर सकते है आपको कैसी वर्डप्रेस थीम्स चाहिए जैसे- 

Subject-Blog, E-commerce, Education, Food & Drink, Holiday, News.

Feature – Accessibility Ready, Block Editor Patterns, Block Editor Styles, Custom Background, Custom Colors, Custom Header, Custom Logo, Editor Style.

Layout – Grid Layout, One Column, Two Columns, Three Columns, Four Columns, Left Sidebar, Right Sidebar, Wide Blocks.

Step 4 – आप अपने हिसाब से इन ऑप्शन पर फ़िल्टर लगाकर थीम्स सर्च कर सकते है।

Step 5 – आपक इन 1-Popular 2-Latest 3-Favorites 4-Feature Filter चारों ऑप्शन में किसी एक पर क्लिक करे क्लिक करने के बाद आपके सामने काफी जो भी थीम्स आपको पसंद आये उस पर क्लिक करे और Install बटन पर क्लिक करे Install बटन करते है आपके वर्डप्रेस में थीम्स इनस्टॉल होने लगेगी थीम्स इनस्टॉल होने के बाद थीम Active कर ले थीम Active करने के बाद आपके वर्डप्रेस में थीम पूरी तरह से चेंज हो जाएगी।

वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट में थीम कैसे चेंज करे अगर आप शब्दों में नहीं समझे हो तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने इससे सम्बंधित एक वीडियो  बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर और भी हेल्प ले सकते है।

Spread the love

Leave a Comment