Ms Word में Page Delete कैसे करते है [Delete Word Document Page]

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है Ms Word में Page Delete कैसे करते है क्या है Ms Word में Page Delete करने तरीका

बहुत से वर्ड यूजर ऐसे होते है जिन्हें वर्ड में काम करने की जानकारी नहीं होती है वो यूजर Ms Word को अभी-अभी सिख ही रहे होते है उनको वर्ड डॉक्यूमेंट में पेज डिलीट करना नहीं आता है जब वो Ms Word पर काम करते है तो Ms Word के अंदर ज्यादा ब्लेंक पेज ओपन हो जाते है जिसकी वजह से वो यूजर Ms Word के एक्स्ट्रा पेज को डिलीट करना चाहते है लेकिन वो नहीं कर पाते है.

ब्लेंक पेज को आप कर्सर से डिलीट कर सकते है ?

जब Ms Word में एक्स्ट्रा पेज आ जाये तो उसे डिलीट  करने के लिए आपको उस पेज पर माउस का कर्सर रखना होता है और माउस का कर्सर  रखने के बाद आपको अपने कंप्यूटर लैपटॉप के कीवर्ड के “BackSpace” के बटन को दबाना होता है आप “BackSpace” बटन तब तक दबाये जब तक पेज में रखा कर्सर ऊपर वाले पेज पर ना आ जाये जैसी ही ऊपर वाले पेज पर माउस का कर्सर पहुंचेगा वैसे ही निचे वाला पेज अपने आप डिलीट हो जायेगा।

ब्लेंक पेज को आप Delete Key से भी डिलीट कर सकते है ?

Ms Word के अंदर आप  पेज को Select करेगें और Select करने के बाद कीबोर्ड का डिलीट बटन दबायेगें तो डिलीट बटन दबाते है आपका Ms Word  का पेज  डिलीट हो जायेगा।

आप Ms Word के अंदर दो ही तरीके से पेज डिलीट कर सकते है पहले आपका माउस के कर्सर की हेल्प लेनी होगी और दूसरी आपको कीबोर्ड का Delete बटन दबाना होगा 

Ms Word में Page Delete करने से सम्बंधित एक वीडियो बनाया है आप इस वीडियो के द्वारा भी पेज को डिलीट करना सिख सकते है.

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे 

MS word क्या है MS word कैसे सीखे और इसके सीखने के फायदे क्या-क्या है ?

कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल में Ms Word File के Size को Compress कैसे करे

Spread the love

Leave a Comment