Contents
दोस्तों आपने कभी भी MS Office के अंतर्गत MS word का नाम तो सुना ही होगा तो आपने कभी भी MS word के बारे में जानने की कोशिश की है की MS Office के अंतर्गत MS word क्या है और कंप्यूटर में इसका क्या कार्य है और हम कंप्यूटर के अंदर MS word क्या-क्या कार्य कर सकते है और किस-किस प्रकार के डॉक्यूमेंट हम MS word के अंदर बना सकते है क्यों हमें MS word सीखना चाहिये –
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है की MS Office के अंतर्गत MS word क्या है MS word में हम क्या – क्या कार्य कर सकते है और और हमें कंप्यूटर के अंदर MS word के सिखने के क्या-क्या फायदे है तो आज हम केवल MS Office के अंतर्गत MS word से सम्बंधित बातों पर चर्चा करेगें MS word में कौनसे-कौनसे फंक्शन क्या-क्या कार्य करते है उनके बारे में भी हम संक्षेप में जानेगें-
Ms Excel क्या है |
COREL DRAW KYA HAI COREL DRAW ME KAISE DESIGN BANTE HAI |
Seo क्या है? SEO कैसे किया जाता है ? और इसके फायदे क्या है [Seo in Hindi] |
wikipedia.org |
MS word क्या है ?
MS word एक Application Software है जो MS Office का एक भाग है MS word का निर्माण Microsoft के माध्यम से 1983 में किया गया है 1983 में MS word का पहला version launch किया गया कंप्यूटर में MS word को एक नॉर्मल टाइपिंग कार्य के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है लेकिन आज के समय में जो MS word के version launch हुये है जो काफी Advance level के है आज के समय में MS word में काफी कार्य किये जा रहे है
आज दुनियाँ के प्रत्येक सरकार अपने सरकारी कार्य विभाग में MS word का सबसे ज्यादा उपयोग किया जा रहा है सरकारी विभाग ही नहीं दुनियाँ की हर कंपनी अपने कंप्यूटर सम्बंधित कार्य में MS word की जरुरत पड़ने पर कर रही है यदि देखा जाये तो कंप्यूटर कार्य के हर क्षेत्र में MS word का उपयोग किया जा रहा है चाहे शिक्षा विभाग हो , बैंकिंग विभाग हो और अन्य विभाग हो और आज के समय में दुनियाँ के हर कंप्यूटर सिस्टम में में MS word Application software इनस्टॉल रहता है आज प्रत्येक कंप्यूटर उपयोगकर्ता MS word Application software के अंदर अपने कंप्यूटर सम्बंधित बहुत से कार्य करा रहा है.
MS word क्यों सीखे ?
दोस्तों यदि आप कंप्यूटर में बेसिक जांनकारी ले रहे हो तो आपको कंप्यूटर बेसिक जानकारी में MS word Application software सीखना बहुत जरुरी है क्योंकि MS word के माध्यम से ही कंप्यूटर में बहुत से कार्य किये जाते है किसी ऑफिस या कंपनी के लिए लेटर बनाना, बुक लिखना, डिज़ाइन बनाना , फोटो एडिटिंग करना, एग्जाम पेपर बनाना , कोचिंग नोट्स तैयार करना यदि आपको कंप्यूटर के अंदर यह सभी कार्य आसानी से करना है तो आपको MS Word सीखना बहुत जरुरी है.
# ध्यान दें – दोस्तों कंप्यूटर बेसिक जानकारी जानने के लिए आपको MS Word को सीखना बहुत अनिवार्य है यदि आपने कंप्यूटर के अंदर MS Word नहीं सीखा है तो आपके बेसिक कंप्यूटर की जानकारी पूर्ण नहीं अपूर्ण है #
MS word कैसे सीखे
दोस्तों MS word सीखने के लिए हमने आपके लिए Youtube पर काफी Video बना दी है आप केवल You-tube पर MS word के यह सभी Video देख ले आप निश्चित रूप से MS word सीख सकते है और आप MS word पर काम भी कर सकते है –
You-tube पर MS word सीखने के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक करे ?
MS word के अंतर्गत आने वाले ऐसे कौनसे-कौनसे Function होते है ?
- Title Bar
- Menu Bar
- Ruler Bar
- Scroll Bar
- Type Area
- Zoom Bar
Title Bar
Title Bar के अंदर दो चीज दर्शायी जाती है पहली सॉफ्टवेयर का नाम और दूसरी फाइल का नाम यदि आप फाइल का नाम नहीं देते है तो फाइल नाम Document 1 , Document 2 के नाम से आयेगा।
Menu Bar
Menu Bar के अंदर काफी फंक्शन आते है जैसे –
HOME – CLIPBOARD , FONT , PARAGRAPHS, STYLES , EDITING |
INSERT – PAGES , TABLE , ILLUSTRATION, LINKS, HEADER & FOOTER, TEXT, SYMBOLS |
PAGE LAYOUT – THEMES, PAGE SETUP, PAGE BACKGROUND, PARAGRAPH, ARRANGE |
REFERENCES – TABLE & CONTENTS , FOOTNOTES, CITATIONS & BIBLIOGRAPHY, CAPTIONS, INDEX, TABLE OF AUTHORITES |
MAILINGS – CREATE , START MAIL MERGE , WRITE & INSERT FIELDS, PREVIEW RESULT, FINISH |
REVIEW – PROOFING , LANGUAGE, COMMENTS , TRACKING, CHANGES, COMPARE, PROTECT |
VIEW – DOCUMENT VIEW, SHOW, ZOOM, WINDOWS, MICROS, |
FORMAT – ADJUST, PICTURE STYLE, ARRANGE , SIZE, |
DESIGN – TABLE STYLE OPTIONS, TABLE STYLES, DRAW BORDERS |
LAYOUT – TABLE, ROW & COLUMNS , MERGE, CELL SIZE, ALIGNMENT, DATA |
# ध्यान दें – दोस्तों MS word के Menu Bar फंक्शन के अंतर्गत आने वाली सभी फंक्शन को एक-एक करके आगे जानेगें और सीखेगें की इन सभी FUNCTIONS का उपयोग MS word के अंदर क्यों किया जाता है और कब किया और कैसे किया जाता है ।#
Ruler Bar
MS word में आप Ruler Bar फंक्शन की मदत से पेज के टाइप एरिया को सेट कर सकते है की आपको किस एरिया में टाइप करना है।
Scroll Bar
Scroll Bar फंक्शन से आप माउस के व्हील बटन के माध्यम से टाइप एरिया को ऊपर- नीचे करके देख सकते है
Zoom Bar
Zoom Bar फंक्शन के मदत से आप टाइप एरिया को Zoom करके देख सकते है।
MS word Application Software में क्या-क्या कार्य किये जाते है –
MS word Application Software के अंतर्गत किये जाने वाले कार्य –
- दोस्तों आप MS word के अंदर कोई भी किसी भी प्रकार का Letter बना सकते हो।
- दोस्तों आप MS word के अंदर Book लिख सकते है और उस Book का प्रिंट निकलवा कर उसका किसी भी जगह उपयोग कर सकते हो।
- MS word के अंदर आप Graphic डिजाइनिंग कर सकते है इसके अंदर आप कोई भी शेप बना सकते हो और उसमें किसी भी प्रकार का कलर भर सकते हो और उसे अच्छे से डिज़ाइन कर सकते हो।
- MS word के अंदर आप Photo एडिटिंग कर सकते हो फोटो को कलर से लेकर फोटो को क्रॉप तक और इससे अधिक फोटो एडिटिंग कर सकते हो।
- MS word के अंदर आप किसी भी प्रकार के एग्जाम पेपर या कोचिंग नोट्स आसानी से बना सकते हो।
MS word Application Software क्या कार्य नहीं कर सकते है –
MS word Application Software के अंतर्गत ना किये जाने वाले कार्य –
- MS word के अंदर आप किसी भी प्रकार की कोई प्रेजेंटेशन नहीं बना सकते है।
- MS word के अंदर आप कोई भी एकाउंटिंग सम्बंधित कार्य नहीं कर सकते है।
- MS word के अंदर आप कोई वीडियो एडिटिंग नहीं कर सकते है।
- MS word के अंदर कोई सांग्स एडिटिंग नहीं कर सकते है.
कम्प्टूयर के अंदर MS word Application Software सिखने के फायदे क्या-क्या है –
- यदि आप कंप्यूटर के अंदर MS word Application Software सिख लेते है तो आप कंप्यूटर के अंदर किसी भी प्रकार का टाइपिंग कार्य कर सकते है जैसे – लेटर , बुक,
- यदि आप कंप्यूटर के अंदर MS word Application Software सिख लेते है तो आप कम्प्यूटर के अंदर कोई भी ग्राफ़िक डिजाइनिंग कर सकते है।
- यदि यदि आप कंप्यूटर के अंदर MS word Application Software सिख लेते है तो आप कोई भी फोटो एडिटिंग का कार्य कर सकते है।
- यदि आप कंप्यूटर के अंदर MS word Application Software सिख लेते है तो आप कंप्यूटर के अंदर किसी भी प्रकार का एग्जाम पेपर या नोट्स आसानी से बना सकते हो।
# ध्यान दें – MS Office के अंतर्गत MS word क्या है MS word में हम क्या – क्या कार्य कर सकते है और और हमें कंप्यूटर के अंदर MS word के सिखने के क्या-क्या फायदे है और MS word से सम्बंधित कुछ-कुछ जानकारी आपको अच्छे से समझ नहीं आई हो तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने MS word से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखा #
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे –
आशा करते है की MS word क्या है इसके अंतर्गत आने वाले फंक्शन कौनसे-कौनसे है और इसके अंतर्गत किये जाने वाले कार्य क्या-क्या है और इसके अंतर्गत ना किये बाले कार्य कौनसे-कौनसे है और MS word सिखने के फायदे क्या-क्या है यह आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा और हमारी यह जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हुई होगी आप इसी तरह की जानकारी के लिये हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।
मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।