WORD में HYPHENATION क्या है HYPHENATION कैसे Use करे – What is HYPHENATION in WORD How to use HYPHENATION?
दोस्तों आपने कभी-भी कुछ ऐसी किताब देखी होगी जिसमें जब कोई SENTENCE एक लाइन में पूरा नहीं होता है और उस SENTENCE से सम्बंधित कुछ शब्द किसी दूसरी लाइन में चले जाते है और उस SENTENCE में दूसरी लाइन में शब्द चले जाने से पहले एक (-) Dash का निशान बन जाता है उसे ही हम HYPHENATION चिन्ह कहते है
जब हम कोई लेटर MS WORD में टाइप रहे होते है तो MS WORD के HYPHENATION फंक्शन का उपयोग कर सकते है बस MS WORD में लेटर लिखते समय PAGE LAYOUT मेनूबार में जाकर HYPHENATION फंक्शन को एक्टिवेट करना होता है जैसी ही आप इस फंक्शन को एक्टिवेट करते है
तो आप डॉक्यूमेंट में लेटर टाइप करेगें और यदि उस लेटर में लाइन के अंतिम SENTENCE यदि पूरा नहीं होता है तो वहां पर एक (-) Dash का निशान बन जाता है जिससे यह सिग्नल पढ़ने वाले को मिलता है कि यह पूरा SENTENCE नहीं है इससे सम्बन्धी कुछ शब्द नीचे के लाइन में है।
यदि आप वर्ड के अंदर एक प्रोफेशनल डॉक्यूमेंट बनांते हो तो डॉक्युमनेट बनाने से पहले वर्ड के अंदर इस फंक्शन को जरूर On कर ले।
ध्यान दें – दोस्तों यदि आप MS WORD में हिंदी लैंग्वेज में कंटेंट लिखते है तो शायद यह फंक्शन आपके डॉक्यूमेंट में काम ना करे क्योंकि MS WORD केवल ENGLISH लैंग्वेज को अच्छे से समझ पाता है इसलिए वो समझ जाता है कि कोनसा SENTENCE पूरा है और कोनसा पूरा नहीं है और वहीं बात आती ही हिंदी की तो अभी वो हिंदी के सेंटेंस नहीं समझ पाता है .
ध्यान दें – WORD में HYPHENATION क्या है और इसका उपयोग कब कैसे अब भी आप नहीं समझे हो तो इस फंक्शन से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है जिसे देखकर आप इस फंक्शन को और भी अच्छे तरीके से जान सकते हो