You are currently viewing Windows Update को बंद करने के बाद Hang समस्या कैसे करे दूर?

Windows Update को बंद करने के बाद Hang समस्या कैसे करे दूर?

दोस्तों जब कंप्यूटर या लैपटॉप ज्यादा हैंग होता है और हमें कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते समय काफी परेशानी आती है और हम इस समस्या को दूर करने के लिए हम कंप्यूटर या लैपटॉप की Windows Update को बंद कर देते है लेकिन Windows Update बंद करने के बाद भी कंप्यूटर या लैपटॉप की Hanging समस्या ख़त्म  नहीं होती है तो ऐसी स्थति में हम क्या करे ?

विडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे.

दोस्तों क्या होता है कि आप कंप्यूटर या लैपटॉप Hang की वजह से कंप्यूटर या  लैपटॉप की Windows Update को बंद तो कर देते हो लेकिन आप उसके “License” फंक्शन को Disable नहीं करते अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप की Windows License है तो आपको अपने कंप्यूटर या  लैपटॉप की Windows “License” फंक्शन को Disable करना बहुत जरुरी है अगर आप ऐसा नहीं करते है तो Windows Update को बंद करने के बाद  अपने आप Windows Update Function चालू  हो जाता है। 

Switch Windows क्या है
Windows Defender Disable कैसे करते है ?
Windows Update कैसे बंद करे ?
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply