You are currently viewing Switch Windows क्या है और EXCEL में Switch Windows कैसे USE करे?

Switch Windows क्या है और EXCEL में Switch Windows कैसे USE करे?

Switch Windows क्या है ?

 जब आप कंप्यूटर के अंदर Ms. Excel पर एक से अधिक शीट पर काम करते है तो उन सभी शीटों मेन्टेन Switch Windows फंक्शन के माध्यम से किया जा सकता है,

जब आप अपने कंप्यूटर के अंदर Ms. Excel में  एक से अधिक शीट खोल लेते हो तो वो सभी शीट्स आपको Excel के View मेनूबार में Switch Windows फंक्शन के अंदर दिखेगी जिससे आप उन सभी शीट्स में से अपनी आवश्कतानुसार किसी भी शीट को आसानी से खोल सकते हो आपको कंप्यूटर के टास्कबार में बार -बार जाकर उन सभी शीट्स को खोलने की जरुरत नहीं पड़ती है,

जब आप एक्सेल की एक से अधिक शीट्स पर काम करते हो तो Switch Windows से आप सभी शीट्स को मेन्टेन करके काम कर सकते हो।

“ध्यान दें – आप तो सिंपल सी बात समझ जाये कि कंप्यूटर में MS Excel पर कितनी भी शीट्स खुली हुई होगी तो वो सभी शीट्स Switch Windows में दिखाई दी जायेगीं अब यह बात आप पर निर्भर करती है की आपको Switch Windows फंक्शन का उपयोग किस कार्य में लेना है”.

ध्यान दें – यदि आपको Switch Windows क्या है और Excel के अंदर Switch Windows फंक्शन का उपयोग कैसे किया जाता है फिर भी यह बात समझ नहीं आया तो इसमें कोई चिंता करने की बात नहीं है हमने Switch Windows से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो पर क्लिक करके Switch Windows फंक्शन और भी अच्छे तरीके से जान सकते है और इसका उपयोग करना सिख सकते है  

MS Excel के अंदर Switch Windows फंक्शन का उपयोग कब करे?

  • जब आपको एक्सेल के अंदर यह देखना है की अभी कंप्यूटर में एक्सेल की शीट कितनी और कौनसी खुली हुई है तो इस फंक्शन का उपयोग कर सकते है । 
  • जब आपको एक्सेल के अंदर एक से अधिक शीट खुलने पर उसे मेन्टेन रखकर काम करना है तो उस स्थति में इस फंक्शन का उपयोग कर सकते है।

ध्यान दें -मेन्टेन का मतलब किसी पर्टिकुलर शीट पर एक ही बार में Jump करना। 

Scenario Manager क्या है ?
What is Computer Hindi – Computer क्या है जानिये हिंदी में
INTERNET की विशेषता क्या है ? [ INTERNET FEATURE HINDI ]
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply