You are currently viewing Use Primary Navigation Function In GeneratePress

Use Primary Navigation Function In GeneratePress

GeneratePress थीम में नेविगेशन ऑप्शन केवल साइट के मेनूबार पर ही काम करता है आप नेविगेशन ऑप्शन के द्वारा GeneratePress थीम अंदर साइट के मेनूबार को साइट के टॉप पर लेफ्ट साइड में, राइट साइडमें , हैडर के ऊपर, हैडर के नीचे सेट कर सकते हो आपको जिस तरह साइट के अंदर नेविगेशन चाहिए आप उस तरह साइट में नेविगेशन रख सकते है

कुछ ब्लॉगर अपने वर्डप्रेस साइट में टॉप पर मेनूबार रखना चाहते है कुछ लेफ्ट में मेनूबार रखना चाहते है कुछ राइट में रखना चाहते है कुछ हैडर के ऊपर या नीचे मेनूबार में रखना चाहते है तो GeneratePress थीम सभी प्रकार के यूजर के लिए विकल्प मौजूद है जिस यूजर को साइट में मेनूबार रखना है वो उस तरह रख सकता है.

GeneratePress थीम में Primary Navigation ऑप्शन कहा मिलता है?

स्टेप 1 – सबसे पहले आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये और फिर लेफ्ट साइड में Appearance ऑप्शन आएगा उस पर कर्सर ले जाये और फिर Theme ऑप्शन पर क्लिक करे

स्टेप 2 –Theme ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जहां आपको GeneratePress थीम इनस्टॉल हुई दिखाई देगी वहीं आपको थीम के ऊपर Customize बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे

स्टेप 3 – Customize बटन पर क्लिक करने के बाद लेफ्ट साइड में थीम Customize के फंक्शन आयेगें यही पर आपको Layout ऑप्शन पर क्लिक करना है Layout ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ और ऑप्शन आयेगें यहीं पर आपको Primary Navigation ऑप्शन मिल जायेगा

स्टेप 4 – Primary Navigation ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको सामने इसके अंदर काफी ऑप्शन आयेगें जैसे – Navigation Location, Navigation Dropdown, Dropdown Direction, Navigation Search आप इन सभी ऑप्शन का उपयोग करके अपने साइट के मेनूबार को सेट सकते है.

स्टेप 5 – Navigation Location, Navigation Dropdown, Dropdown Direction, Navigation Search कैसे उपयोग करे इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इन सभी ऑप्शन का उपयोग कर सकते है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply