URL किसे कहते है URL की पहचान क्या होती है?

बहुत से ऐसे सुटूडेन्ट होते है जिनको URL के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है उनके मन में हमेशा सवाल चलता है की URL क्या है URL हम इंटरनेट पर किसे कहते है वेबसाइट या ब्लॉग में URL का क्या महत्व होता है इसका इंटरनेट पर क्या काम है तो ऐसे तमाम सवाल है जो हर स्टूडेंट जानना चाहता है तो ऐसे स्टूडेंट को URL के बारे में बहुत इस जानकारी देगें तो आइये जानते है

दोस्तों URL का पूरा नाम Uniform Resource Locator है URL किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के पेज का एक पता होता है इस URL की वजह से ही वेबसाइट ब्लॉग के हर पेज को अपना अड्रेस मिलता है और इस अड्रेस की वजह से कोई भी यूजर आसानी से एक क्लिक पर इस पेज पर आसानी से पहुंच जाता है और इसके अंदर कंटेंट को पढ़ सकता है देख सकता है.

URL वेबसाइट या ब्लॉग के अंदर किसी पेज का हो सकता है , किसी पोस्ट का हो सकता है, किसी केटेगरी का हो सकता है, किसी टैग का हो सकता है और किसी फाइल का भी हो सकता है हम जिस चीज को इंटरनेट पर अपलोड करते है या डाउनलोड करते है तो उसका भी एक URL होता है

URL कई प्रकार के होते है जो डुप्लीकेट ना होकर अलग-अलग होते है आपको इंटरनेट पर किसी भी प्रकार का डुप्लीकेट URL देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि इंटरनेट पर कोई भी यूजर डुप्लीकेट यूआरएल नहीं बना सकता है क्योंकि इंटरनेट पर एक पेज का केवल एक ही URL होता है अगर डुप्लीकेट URL होगा तो डुप्लीकेट URL की पहचान नंबर से पता चल जाएगी जैसे 2 , 3 ,

जब आप यूआरएल देखेगें तब आपको https://basiccomputerhindi.com/blgging-me-safalta-kyon-nhi-milti/ इस प्रकार का दिखेगा जिसमें आपको

URL में पहले Http दिखाई देगा और फिर दो // लगे होगें फिर साइट का डोमन नेम होगा जैसे basiccomputerhindi.com और फिर / टाइप होगा फिर आपका कंटेंट का Path होगा यह Path आपकी पोस्ट, फाइल, वीडियो, इमेज, सांग, किसी का भी हो सकता है.

यूजर URL को अपने हिसाब से बना सकता है किसी भी चीज का URL किस तरह दिखे यह यूजर कस्टमाइज कर सकता है और किसी वजह से URL चेंज या एडिट करना है वो भी किया जा सकता है.

Spread the love

Leave a Comment