दोस्तों बहुत से यूजर अपनी साइट के अंदर एलेमेंटर यूज़ करते है वो एलेमेंटर साइट के अंदर साइट में Transparency Effect देना चाहते है लेकिन उनको पता नहीं होता है की वर्डप्रेस एलेमेंटर के अंदर Transparency Effect कैसे देते है क्या है तरीका कहां मिलता है फंक्शन Transparency Effect का एलेमेंटर के अंदर तो हम ऐसे यूजर को बतायेगें की Transparency Effect कैसे दे WordPress Elementor में.
- सबसे पहले वर्डप्रेस में लॉगिन हो जाये।
- वर्डप्रेस में लॉगिन होने के बाद आप उस पेज या पोस्ट को ओपन करे जिस पेज या पोस्ट में Transparency Effect देना है।
- पेज या पोस्ट ओपन होने के बाद आपको साइट में उस एरिया को सेलेक्ट करना है जिस एरिया में आपको Transparency Effect देना है
- एरिया सेलेक्ट करने के बाद आपको एक कॉलम स्ट्रक्चर को\इन्सर्ट करे कॉलम स्ट्रक्चर इन्सर्ट करने के बाद आपको लेफ्ट साइड में Widgets दिखाई देगें इन्हीं Widgets में आपको Image Widget दिखाई देगा आपको Image Widget को कॉलम स्ट्रक्चर में इन्सर्ट करा लेना है Image Widget इन्सर्ट होने के बाद आपको इसके अंदर कोई भी एक इमेज इन्सर्ट करना है
- Image Widget में इमेज इन्सर्ट होने के बाद अब आपको Image Widget के कॉलम स्ट्रक्चर के एडिट आइकॉन पर क्लिक करना होगा आप जैसे ही एडिट आइकॉन पर क्लिक करेगें आपके सामने लेफ्ट साइड में Image Widget के कॉलम स्ट्रक्चर के फक्शन टूल आ जायेगें इन्हीं फंक्शन टूल में आपको Style ऑप्शन मिलेगा आपको उस ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
- Style ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको आपको Background Type में Classic ऑप्शन सेलेक्ट करके एक और इमेज अपलोड करनी है
- इमेज अपलोड होने के बाद फिर से आपको Image Widget के एडिट सेक्शन में आ जाना है और फिर आपको Style ऑप्शन को सेलेक्ट करना है Style ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे Opacity ऑप्शन दिखाई देगा इसी Opacity ऑप्शन में एक स्लाइड दिखाई देगी इस स्लाइड को आपको माउस से राइट साइड करना है आप जैसे ही करेगें आपको Transparency Effect नजर आने लगेगा आप अपने हिसाब से Transparency Effect की Frequency सेट कर सकते है.
दोस्तों Transparency Effect कैसे दे WordPress Elementor में इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल बना दिया है क्योंकि इस प्रकार की जानकारी शब्दों के द्वारा ठीक से समझ नहीं आती है आपको इस तरह के फंक्शन और टूल को समझने के लिए वीडियो की हेल्प जरूर लेनी पड़ेगी तो आप नीचे दिए वीडियो को भी देखकर Transparency Effect को और भी अच्छे से जान सकते है.