Border कैसे डाले Hover Effect के साथ Elementor में

कुछ वर्डप्रेस एलेमेंटर यूजर अपनी साइट के इमेज विजेट, टेक्स्ट विजेट, कॉलम विजेट में बॉर्डर डालना चाहते है यह बॉर्डर वो होवर इफ़ेक्ट के साथ डालना चाहते है लेकिन उनको एलेमेंटर में बॉर्डर और बॉर्डर होवर इफ़ेक्ट साइट के अंदर नहीं मिलता है तो ऐसे यूजर को हम बतायेगें की Border कैसे डाले Hover Effect के साथ Elementor में तो आइये फिर जानते है?

सबसे पहले आपको बता दे Border क्या है ?

दोस्तों जब आप एलेमेंटर में टेक्स्ट विजेट, इमेज विजेट, कॉलम स्ट्रक्चर यूज़ करते है तो आपको इनके चारों एक आउटलाइन दिखाई देती है जिसे हम बॉर्डर कहते है एलेमेंटर में इमेज विजेट, टेक्स्ट विजेट, कॉलम स्ट्रक्चर का सेपरेट बॉर्डर फंक्शन दिया होता होवर इफ़ेक्ट के साथ जिनका आप अपने हिसाब से यूज़ कर सकते है जब आप एलेमेंटर साइट में इमेज , टेक्स्ट, कॉलम स्ट्रक्चर विजेट में बॉर्डर डालते है तो यह साइट में अलग ही नजर आते है एलेमेंटर में आप कई प्रकार के बॉर्डर डाल सकते है जैसे एक लाइन बॉर्डर, दो लाइन बॉर्डर, डॉट्स बॉर्डर।

अब बात करते है Border कैसे डाले Hover Effect के साथ?

  • सबसे पहले आप एलेमेंटर में उस पेज या पोस्ट को ओपन करे जिस पेज या पोस्ट में आपको बॉर्डर डालना है होवर इफ़ेक्ट के साथ।
  • पेज या पोस्ट ओपन होने के बाद आपको उस चीज को सेलेक्ट करना है जिसमें बॉर्डर डलना चाहते है जैसे टेक्स्ट विजेट , इमेज विजेट या कॉलम स्ट्रक्चर.
  • जैसे हमको कॉलम स्ट्रक्चर में बॉर्डर डालना है तो हम कॉलम स्ट्रक्चर के एडिट बटन पर क्लिक करना होगा एडिट बटन पर क्लिक करते ही लेफ्ट साइड में कॉलम स्ट्रक्चर से सम्बंधित सभी फंक्शन एंड टूल खुल जायेगें.
  • फंक्शन और टूल खुलने के बाद आपको Style ऑप्शन को सेलेक्ट करना है Style ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे Border ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपको सबसे पहले Border Type को सेलेक्ट करना है Border Type और Radius ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपके कॉलम स्ट्रक्चर में बॉर्डर डल जायेगा.
  • बॉर्डर डालने के बाद आपको Border के साथ Hover ऑप्शन भी मिल जायेगा होवर इफ़ेक्ट डालने का आप इसे भी सेलेक्ट करके होवर इफ़ेक्ट डाल सकते है बॉर्डर में.

दोस्तों हम आपके लिए Border कैसे डाले Hover Effect के साथ Elementor में इसका पूरा एक वीडियो टुटोरिअल बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो टुटोरिअल की हेल्प लेकर इससे सम्बंधित और जानकारी ले सकते है और अपनी इमेज, टेक्स्ट, कॉलम स्ट्रक्चर में बॉर्डर इफ़ेक्ट और बॉर्डर होवर इफ़ेक्ट डालना सीख सकते है.

Spread the love

Leave a Comment