Top 5 Pdf File Edit Website Tool के बारे में जाने?

दोस्तों कुछ ऐसे कंप्यूटर ऑपरेटर होते है जिनके पास ऐसी पीडीऍफ़ फाइल आ जाती है जिसे कंप्यूटर ऑपरेटर एडिट करना चाहते है वो भी ऑनलाइन तो उनको कोई अच्छी वेबसाइट नहीं मिलती है पीडीऍफ़ फाइल एडिट करने से सम्बंधित तो उन्ही यूजर को हम बतायेगें Top 5 Pdf File Edit Website Tool के बारे में जिनका यूज़ करके ऑनलाइन आसानी से एक क्लिक में पीडीऍफ़ फाइल को एडिट कर सकते है तो आइए फिर जानते है वो कौनसे-कौनसे Top 5 Pdf File Edit Website Tool है?

Sejda.com

Sejda.com से आप आसानी से पीडीऍफ़ फाइल को  एडिट कर सकते है इस वेबसाइट का उपयोग आप फ्री में पीडीऍफ़ फाइल को एडिट कर सकते है इस वेबसाइट पर आपको केवल पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करना है पीडीऍफ़ फाइल अपलोड होने के बाद आपके सामने काफी टूल आ जायेगें आप अपनी जरुरत के अनुसार किसी भी टूल का यूज़ करके पीडीऍफ़ फाइल एडिट करे और फिर Apply Changes फंक्शन पर क्लिक करे Apply Changes फंक्शन क्लिक करने के बाद पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड कर सकते है.

smallpdf.com

इस वेबसाइट से आसानी से फ्री में पीडीऍफ़ फाइल एडिट कर सकते है इस वेबसाइट को अपने सिस्टम में ओपन करे और फिर आपके सामने Edit Pdf  टूल आएगा आप उस पर क्लिक करे Edit Pdf टूल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फाइल अपलोड करने के ब्लेंक बॉक्स आएगा

जिसमें Choose File का ऑप्शन आएगा जिसके द्वारा आपको पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करना है पीडीऍफ़ अपलोड करने के बाद आपके सामने पीडीऍफ़ फाइल एडिट करने के लिए टूल आ जायेगें लेफ्ट साइड में अब आप अपनी जरुरत के अनुसार पीडीऍफ़ फाइल को एडिट करे और फिर Download ऑप्शन पर क्लिक करके पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते है.

sodapdf.com

sodapdf.com के द्वारा भी आप अपने मोबाइल कंप्यूटर या लैपटॉप से पीडीऍफ़ फाइल को आसानी से एडिट कर सकते है आपको इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको मिलेगा All Tools ऑप्शन इस पर आपको क्लिक करना है इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस वेबसाइट के सभी टूल ओपन हो जायेगें अब आपको यहां पर मिलेगा

PDF Editor इस ऑप्शन पर क्लिक करना है PDF Editor ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको आपके सामने पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करने का डायलॉग बॉक्स आ जायेगा जहां से आप अपनी पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करे और फिर अपलोड करने के बाद पीडीऍफ़ के हर चीज को एडिट करने के फंक्शन आ जायेगें आप इन फंक्शन के द्वारा पीडीऍफ़ फाइल के किसी भी चीज को एडिट करे और फिर फाइल सेव करके अपने सिस्टम में डाउनलोड कर ले.

ilovepdf.com

अगर पीडीऍफ़ फाइल को एडिट करने की बात आई तो हमको ilovepdf.com वेबसाइट को भी नहीं भूलना चाहिए यहां से भी आपको पीडीऍफ़ फाइल कोई एडिट एडिट करने का टूल मिल जायेगा आपको इस वेबसाइट को किसी भी डिवाइस में ओपन कर लेना है

वेबसाइट ओपन करने के बाद आपके सामने Edit PDF टूल आपको इस टूल पर क्लिक कर देना है टूल पर क्लिक करने के बाद पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करे और पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करने के बाद टूल एक्टिव हो जायेगें टूल एक्टिव होने के बाद पीडीऍफ़ फाइल एडिट करे एडिट करने के बाद डाउनलोड कर ले।

pdf2go.com

pdf2 go.com वेबसाइट में भी आपको पीडीऍफ़ एडिट करने का टूल मिलेगा यह भी वेबसाइट फ्री वेबसाइट है पीडीऍफ़ फाइल एडिट करने से सम्बंधित आपको इस वेबसाइट को ओपन करे वेबसाइट ओपन करने करते है आपके सामने पहले ही नंबर पर Edit Pdf टूल ऑप्शन आ जायेगा Edit Pdf टूल ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फाइल अपलोड करे और किसी भी चीज को एडिट करे पीडीऍफ़ फाइल में और फिर फाइल डाउनलोड कर ले पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करे ले.

तो दोस्तों यह थी 5 पीडीऍफ़ फाइल एडिट वेबसाइट मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप के लिए यह जानकारी का हमने एक वीडियो भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखर पीडीऍफ़ फाइल एडिट करने वाली साइट्स के बारे में और भी जान सकते है.

Spread the love

Leave a Comment