Text Formatting & Page Formatting क्या है और किसे कहते है?

दोस्तों कंप्यूटर/लैपटॉप सम्बंधित परीक्षा पेपर में एक प्रश्न आया कि “Text Formatting & Page Formatting” क्या है तो इसी आधार पर कुछ स्टूडेंट ने पूछा है की Document पेज में ” Text फॉर्मेटिंग & Page फॉर्मेटिंग ” क्या है इनका उपयोग क्यों किया जाता है तो इसी बात को ध्यान में रखते हमने यह सोचा की आपको Document पेज में ” Text फॉर्मेटिंग & Page फॉर्मेटिंग” के बारे में अच्छे से बता दे.

चलिये पहले बात करते है की Document पेज के कंटेंट में Text Formatting क्या है ?

Text Formatting – जब हम Text को Document पेज पर टाइप करते है तो उस Text को आकर्षित बनाने और अच्छा दिखाने के लिए हम उसमें Text कलर, Text Style, Text Bold , Text Italic करते है उसे ही Text Formatting कहते है आप यदि अपने कंटेंट में Text Formatting कर देते है तो आपका कंटेंट एक Design का रुप ले लेता है और आपका कंटेंट आकर्षित करने वाला होता है और वो टेक्स्ट पुरे डॉक्यूमेंट में अलग ही नजर आता है। 

Text Formatting

अब हम बात करते है की Document में Page में Page Formatting क्या है?

Page Formatting – जब आप अपने Document पेज में Text टाइप करते हो तो Text टाइप करने के बाद आप Document पेज को आकर्षित बनाने के लिए उसमे Background कलर देते हो , बॉर्डर का Design डालते हो और Row & Column डालते हो उसको ही Page Formatting कहते है

डॉक्यूमेंट पेज में Page Formatting कर देने से हमारा Document एक Design का रुप ले लेता है और हमारा Document पेज आकर्षित करने वाला होता है पेज अच्छा दिखने लगता है क्योंकि पेज Page Formatting होने से पेज अंदर टेबल , बैकग्राउंड कलर, बॉर्डर जैसे चीजें होती है। 

Page Formatting

किन कंडीशन में डॉक्यूमेंट के अंदर Text Formatting & Page Formatting नहीं मानी जाएगी ?

पहले Text पर बात करते है – जब यूजर डॉक्यूमेंट के अंदर लिखे टेक्स्ट में किसी भी प्रकार का इफ़ेक्ट नहीं देता है जैसे – Text साइज बड़ा-छोटा करना , Text में कलर देना ,Text को बोल्ड, इटलैक, अंडरलाइन नहीं करना तो उस कंडीशन में डॉक्यूमेंट पेज पर Text Formatting नहीं मानी जाएगी।

अब बात करते है Page पर – जब तक एक यूजर डॉक्यूमेंट पेज में इनमें से कोई भी इफ़ेक्ट नहीं डालता है जैसे – बैकग्राउंड कलर नहीं देता है , टेबल नहीं बनाता है , पेज बॉर्डर नहीं डालता है, पेज पर कोई शेप नहीं इन्सर्ट कराता है तब तक डॉक्यूमेंट पेज में Page Formatting नहीं मानी जाती है। 

हम कंप्यूटर कौनसे के – कौनसे सॉफ्टवेयर पर Text Formatting और Page Formatting कर सकते है?

 कंप्यूटर के जिन सॉफ्टवेयर के अंदर Bold , Italic , Underline, Table, Font Size, Font Color, Page Border, Text Editing tool & Function होगें उन सभी सॉफ्टवेयर के अंदर डॉक्यूमेंट में आसानी से Text Formatting और Page Formatting की जा सकती है कुछ सॉफ्टवेयर के नाम यह है जिनमें अनिवार्य रूप से Text Formatting और Page Formatting की जाती है जैसे – 

  • Ms. Word 
  • Ms. Excel
  • Ms. PowerPoint 
  • Ms. Access 
  • Photoshop 
  • Corel Draw

ध्यान दें –  यदि आपको फिर भी Text Formatting और Page Formatting के बारे में अच्छे से समझ नहीं आया तो कोई चिंता की बात नहीं है हमने Text Formatting और Page Formatting से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप नीचे दिये वीडियो पर क्लिक करके Text Formatting और Page Formatting के बारे में अच्छे से जान सकते हो 

Spread the love

Leave a Comment