You are currently viewing Save and Save as में फर्क क्या होता है जाने हिंदी भाषा में ?

Save and Save as में फर्क क्या होता है जाने हिंदी भाषा में ?

Save and Save as में फर्क क्या होता है जाने हिंदी भाषा में – What is the difference between Save and Save as know in Hindi language?

दोस्तों बहुत सी कंप्यूटर/लैपटॉप यूजर Save and Save as को एक ही फंक्शन समझ लेते है पर ऐसे नहीं है  Save and Save as फंक्शन में बहुत फर्क है तो इस बात को लेकर हम आपको Save and Save as में फर्क बतायेगें।

जब आप MS word Page (File) पर जब आप शब्द (Word) को Type करते हो तो आप उसको बचाने की लिए उस Data (File) को अपने Computer में Save करके रखते हो तो  Save करते समय आपको Document Save से सम्बन्धित 2 Option दिखाई देते है 1 Save , 2 Save as तो आप कभी-कभी Confused हो जाते है की Document Page को Save करें कि Save as करे इनमें क्या फर्क है. तो आज हम आपको बतायेंगे की Save और Save as में क्या फर्क है. 

Save and Save as में फर्क क्या होता है जाने हिंदी भाषा में

सबसे पहले बात करते है हम Save as Option के बारे में यह Option कम्प्टूयर/लैपटॉप में कैसे काम करता है –

Save as – जब हम अपने डॉक्यूमेंट पेज में किसी शब्द (Word) को पहली बार Type करते है तो हम डॉक्यूमेंट (File) को नाम और उसकी Location देने की लिए Save as Button पर क्लिक करते है इससे हमारा डॉक्यूमेंट पहली में सेव होता है अब Save as Button का उपयोग बार-बार डॉक्यूमेंट फाइल को सेव करने के लिए यूज़ नहीं करगें अब लगातार फाइल को सेव करने  लिए ओनली Save फंक्शन पर क्लिक करेगें आर हमारे किसी वजह से हमें सेव डॉक्यूमेंट फाइल का नाम बदलना है तब हम Save as फंक्शन फिर से यूज़ करगें। 

अब बात करते है Save Option की

जब हम कंप्यूटर लैपटॉप में फाइल  Save as करते है तो इस Save as फाइल को लगातार “Continue” Save करने के लिए Save Option का उपयोग किया जाता है । 

ध्यान दें – जब आप Ms Word के अंदर पहली बार फाइल बनाते है तो आप उस फाइल को Save as करने के लिए शॉर्टकट कीय Ctrl + S दबाकर Save as कर सकते है तो वहीं फाइल को लगातार “Continue” Save करने के लिए आपको यही शॉर्टकट कीय Ctrl + S का उपयोग करना होगा आप Ctrl + S Save और Save as दोनों के लिए उपयोग कर सकते है लेकिन कुछ कंडीशन अलग-अलग है यह कंडीशन आपको देखन है आप फाइल पहली बार सेव कर रहे है या पहले से बनी हुई फाइल सेव कर रहे है। 

Save and Save as में फर्क से सम्बंधित जानकारी का हमने एक वीडियो में भी तैयार किया है आप इस वीडियो की भी हेल्प ले सकते है Save and Save as में फर्क जानने के लिए.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

Save and Save as

जब आप कंप्यूटर लैपटॉप के अंदर काम करते है और आप कंप्यूटर लैपटॉप के  अंदर जिस डॉक्यूमेंट को बना रहे है और वो डॉक्यूमेंट पूरा नहीं होता है और आप बाद में इस डॉक्यूमेंट पर काम करना चाहते तो इस डॉक्यूमेंट को कंप्यूटर लैपटॉप के अंदर सुरक्षित रखने के लिए डॉक्यूमेंट फाइल को किसी फोल्डर या ड्राइव में सेव करके रखते है जिससे हमे जितना काम डॉक्यूमेंट में किया है वो फिर से ना करना पड़े.
अगर आप डॉक्यूमेंट बनाते है और डॉक्यूमेंट बनाने के बाद कंप्यूटर लैपटॉप में फाइल सेव नहीं करते है और अचानक कंप्यूटर लैपटॉप का पावर चला जाता है या सिस्टम किसी कारण बंद हो जाता है तो ऐसी स्थति में आपने जो डॉक्यूमेंट बनाया है वो पूरी तरह से डिलीट हो जायेगा अब आपको फिर से टाइप करना होगा , पेज सेटअप करना होगा जिससे आपका समय काफी ख़राब होगा इसलिए कंप्यूटर लैपटॉप में बनाये गए हर डॉक्यूमेंट को सेव करके चलते रहना चाहिए।
वैसे में आपको बता दू कंप्यूटर लैपटॉप के लगभग सभी सॉफ्टवेयर के अंदर सेव करने का फंक्शन मिलता है और इन सॉफ्टवेयर में फाइल सेव करने की शॉर्टकट कीय Ctrl + S होती है कुछ सोफ्टवे के नाम में आपको बता दू -
  • Ms Word
  • Ms Excel
  • Ms PowerPoint
  • Corel Draw
  • Photoshop
  • Notepad
  • WordPad
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply