TCP (Transmission control protocol) क्या है इंटरनेट पर इसका कार्य क्या है?

TCP (Transmission Control Protocol) का इंटरनेट पर कार्य डाटा को कण्ट्रोल करना होता है जब आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस में इंटरनेट से कोई डाटा अपलोड या फिर डाउनलोड कर रहे है तो इसी प्रक्रिया को कण्ट्रोल TCP (Transmission Control Protocol)/IP  के माध्यम से किया जाता

क्योंकि जब आप इंटरनेट से कोई फाइल्स या अन्य डाटा डाउनलोड या अपलोड करते है तो यह प्रक्रिया एक पैकेट्स के रूप में होती है बस TCP का कार्य केवल इन पैकेट्स को आपके कंप्यूटर में डाउनलोड और अपलोड होते समय उसे कण्ट्रोल करना है क्या होता है दोस्तों जब हम इंटरनेट से कोई डाटा अपने कंप्यूटर या मोबाइल में डाउनलोड या अपलोड करते है

तो कभी-कभी इंटरनेट पर DOWNLOADING और UPLOADING की प्रक्रिया के समय हम किसी वजह से इसको रोक देते है और फिर जहां से हमने इस प्रक्रिया को रोका है हम कुछ समय बाद इस प्रक्रिया को चालू कर देते है तो हमने जब DOWNLOADING और UPLOADING की प्रक्रिया को किसी कारण कुछ समय के लिए रोकी थी तो उस प्रक्रिया को TCP के माध्यम से रोका था

क्योंकि जब हम DOWNLOADING और UPLOADING की प्रक्रिया को रोकते है तो हमारे कंप्यूटर में कुछ डाटा DOWNLOAD हो जाता है या फिर UPLOAD हो जाता है तो आप कुछ समय बाद यह प्रक्रिया को चालू करते हो तो यह प्रक्रिया वहीँ से शुरू होती है जहां से आपने इसे किसी कारणवश रोका था बस इंटरनेट पर TCP  का यही कार्य है.

आप तो केवल एक बात जान लिजिये की इंटरनेट पर TCP कार्य केवल इंटनरेट पर डाटा को सुरक्षित रूप से DOWNLOAD या UPLOAD की प्रक्रिया को पूर्ण करना होता है । 

Spread the love

1 thought on “TCP (Transmission control protocol) क्या है इंटरनेट पर इसका कार्य क्या है?”

Leave a Comment