You are currently viewing Protocol क्या है और इनके प्रकार ? [ Internet Protocol In Hindi ]

Protocol क्या है और इनके प्रकार ? [ Internet Protocol In Hindi ]

Protocol कम्युनिकेशन का साधन है जिसका कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जाता है यह दो डिवाइस के बीच में कनेक्शन बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इस सिस्टम से एक डिवाइस से दूसरी  डिवाइस तक डाटा भेजने के लिए उपयोग  किया जाता है यह डाटा टेक्स्ट, इमेजस, वीडियो और भी बहुत कुछ हो सकता है

प्रोटोकॉल एक नेटवर्क पर भी कार्य करता है जब हम अपने कंप्यूटर में इंटरनेट का उपयोग करते है तो हमारे कंप्यूटर का IP एड्रेस इंटरनेट से कनेक्ट होता है और तभी हम अपने कंप्यूटर में इंटरनेट का उपयोग कर पाते है कहने का मतलब है की इंटरनेट पर जो डाटा या नेटवर्क का कम्युनिकेशन होता है वो प्रोटोकॉल के माध्यम से होता है.

Protocol देखा जाये तो बहुत से प्रकार के होते है लेकिन हम कुछ Protocol के नाम बता रहे है

  1. IP: Internet Protocol
  2. FTP: File Transfer Protocol
  3. HTTP: Hyper Text Transfer Protocol
  4. HTTPS: Hypertext Transfer Protocol Secure
  5. POP (Post office Protocol):
  6. SMTP (Simple mail transfer protocol):
  7. TCP (Transmission control protocol):

ध्यान दे – ऊपर दी गई सभी Protocol के बारे में हम एक-एक करके आगे जानेगें 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply