You are currently viewing Tab Shortcut Keys जो इंटरनेट पर काम करते समय बहुत काम आयेगीं

Tab Shortcut Keys जो इंटरनेट पर काम करते समय बहुत काम आयेगीं

  • Post category:Internet
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:2 mins read
  • Post author:
  • Post published:December 21, 2021

Tab Shortcut Keys जो इंटरनेट पर काम करते समय बहुत काम आयेगीं – Tab Shortcut Keys which will be very useful while working on the Internet

दोस्तों बहुत से ऐसे कंप्यूटर ऑपरेटर होते है जो ज्यादातर इंटरनेट पर ही काम करते है उनको दिनभर  इंटरनेट पर काम करते-करते हो जाता है तो हम उनको कुछ Tab Shortcut Keys बतायेगें जिससे वो अपना इंटरनेट पर काम और भी तेजी और स्मार्ट तरीके कर सकते तो आइये जानते है Tab Shortcut Keys वो कौनसी-कौनसी है जो इंटरनेट पर काम करते समय बहुत काम आयेगीं?

पहली Shortcut Key – CTRL + T

जब आप इंटरनेट ब्राउज़र पर काम करेगें और आपको ब्राउज़र के अंदर नया Tab इन्सर्ट कराना है तब आप CTRL + T शॉर्टकट को दबायेगें  तो आपके सामने नया Tab खुलकर आ जायेगा।

दूसरी  Shortcut Key  – CTRL + W

अगर इंटरनेट ब्राउज़र पर काफी सारे Tab खुले हुए है और आप उन Tab को एक-एक करके शॉर्टकट कीय के द्वारा हटाना चाहते है तब आप CTRL + W शॉर्टकट कीय यूज़ करे कीबोर्ड के CTRL + W कीय दबाते ही आपके सामने वाले Tab हटते चलते चले जायेगें।

तीसरी  Shortcut Key – CTRL + Shift + T

जब आप इंटरनेट ब्राउज़र पर एक से ज्यादा Tab पर काम कर रहे है और गलती से कोई Tab हट जाता है तो आप उसे तुरंत बापस ला सकते है CTRL + Shift + T कीय दबाकर जब आप काम करे और आपको लगे कोई मेरा इम्पोर्टेन्ट Tab गलती से माउस के कर्सर से हट गया है तब आपको CTRL + Shift + T दबाकर इस समस्या का समाधान कर सकते है।

चौथी Shorcut Key – Ctrl + Tab

जब आप ब्राउज़र पर एक से ज्यादा वेबसाइट पर काम कर रहे है और आपको सभी वेबसाइट मेन्टेन करके काम करना है तब आपक Ctrl + Tab शॉर्टकट कीय दबाकर किसी भी Tab या वेबसाइट पर बिना माउस के जा सकते है और उसे ओपन कर सकते है।

तो यह थी इंटरनेट पर काम करते समय काम आने वाली Tab से सम्बंधित Shortcut Keys अगर आप शब्दों में नहीं समझे है तो हमने इससे सम्बंधित एक वीडियो भी बना दिया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर देखे-

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply