दोस्तों SYSTEM FILES वो होती है जो कंप्यूटर के सिस्टम में स्टोर रहती है यदि कंप्यूटर के अंदर सिस्टम फाइल्स स्टोर नहीं होती है तो कंप्यूटर बिल्कुल काम नहीं करेगा क्योंकि कंप्यूटर को स्टार्ट से लेकर कंप्यूटर की डिस्प्ले तक लेकर आने में SYSTEM FILES का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है इन SYSTEM FILES में कंप्यूटर के हार्डवेयर सम्बंधित जानकारी को स्टोर करके रखा जाता है और साथ ही साथ कंप्यूटर के अंदर अनिवार्य रूप से SYSTEM FILES पायी जाती है .
SYSTEM FILES की पहचान क्या है ?
दोस्तों SYSTEM FILES की एक ही पहचान है वो है उसका Extension दोस्तों यदि किसी फाइल्स नाम के बाद .sys लिखा है तो आप समझ जाये यह एक कंप्यूटर की SYSTEM FILES है SYSTEM FILES में नाम के बाद .SYS, .DRV, .DLL, .CAB आदि लिखा होता है तो आप समझ जाये कि एक SYSTEM FILES है बस इसकी यही पहचान है.