You are currently viewing Spyware Virus क्या है और यह कैसे लैपटॉप कंप्यूटर में आता है?

Spyware Virus क्या है और यह कैसे लैपटॉप कंप्यूटर में आता है?

Spyware Virus क्या है?

Spyware Virus एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो आपके सिस्टम में आटोमेटिक इनस्टॉल हो जाता है जब आप इंटरनेट पर किसी सॉफ्टवेयर को किसी वेबसाइट से डाउनलोड करते है, किसी फिशिंग लिंक पर क्लिक करते है, किसी सॉफ्टवेयर को क्रैक करके अपने लैपटॉप में इनस्टॉल करते है तो इन सभी वजह से लैपटॉप के अंदर Spyware Virus आ जाता है और Spyware Virus की वजह से लैपटॉप की इनफार्मेशन चोरी होने लगती है

Spyware Virus सॉफ्टवेयर बिना अनुमति के यूजर की प्राइवेट डिटेल्स जैसे- डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स चुराना, यूजर की ब्राउज़र हिस्ट्री की फाइल चुराना, यूजर के आईडी पासवर्ड हैक करने की कोशिश, यूजर जानकारी ट्रैक करना यह सब करता है और यूजर को काफी नुकसान पहुंचाता है

Spyware Virus सॉफ्टवेयर के द्वारा चुराई गई यूजर की इनफार्मेशन हैकर या स्पैमर किसी थर्ड पार्टी को बेच देते है यह थर्ड पार्टी कोई विज्ञापनदाता हो सकता है या फिर कोई डाटा स्टोर कंपनी भी हो सकती है या फिर हैकर हो सकते है यह थर्ड पार्टी लोग यूजर के डाटा का उपयोग अपने फायदे के लिए करते है और यूजर को नुकसान पहुंचाते है

Spyware Virus यूजर की डिटेल्स नहीं चुराता है बल्कि सिस्टम को भी नुकसान पहुंचाता है जैसे सिस्टम की फाइल को कर्रप्ट कर देता है, सिस्टम की स्पीड बहुत कम कर देता है और सिस्टम के अंदर बिना अनुमति के सिस्टम में बेकार स्पैम सॉफ्टवेयर में इनस्टॉल कर देता है जो यूजर के लिए काफी घातक होते है और इस वजह सिस्टम को फॉर्मेट करने की जरुरत पड़ जाती है

Spyware Virus केवल लैपटॉप और कंप्यूटर तक सिमित नहीं है यह वायरस मोबाइल डिवाइस को भी नुकसान पहुंचाती है मोबाइल डिवाइस में Spyware Virus बेकार, स्पैम ईमेल, बिना प्ले स्टोर से डाउनलोड किये Apps के द्वारा मोबाइल डिवाइस में फैलते है.

Spyware Virus से कैसे बचे?

  • आप जब भी सिस्टम में इंटरनेट से कोई भी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे तो केवल Trusted और सिक्योर वेबसाइट से ही सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे.
  • अपने सिस्टम में Top 5 के अंतर्गत आने वाले प्रीमियम एंटीवायरस सॉफ्टवेयर ही रखे.
  • इंटरनेट पर किसी अनजान ईमेल और अनजान लिंक और अनजान वेबसाइट के लिंक पर क्लिक ना करे अगर गलती से कर दिया है तो उसे तुरंत बंद करे और फिर सिस्टम को एंटीवायरस से स्कैन करे.

Spyware Virus कितने प्रकार के हो सकते है?

  • Keyloggers
  • Infostealer
  • Adware
  • System Monitor
  • Rootkits
  • Tracking Cookies
  • Trojon horse virus
  • Red Shell
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply