SHARED HOSTING क्या है SHARED HOSTING कहां से ख़रीदे?

SHARED HOSTING क्या है SHARED HOSTING कहां से ख़रीदे-WHAT IS SHARED HOSTING WHERE TO BUY SHARED HOSTING?

दोस्तों क्या आपको पता है कि SHARED HOSTING क्या है यदि नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि SHARED HOSTING क्या है और इस HOSTING को क्यों हमें खरीदना चाहिये। 

दोस्तों Shared Hosting एक कॉमन होस्टिंग है जो केवल वही यूजर खरीदते है जो अपनी वेबसाइट एक छोटे स्तर पर रखना चाहते है या फिर वो लोग खरीते है जिनके पास  वेबसाइट का Space खरीदने के लिए कम बजट होता है इंटरनेट पर Shared Hosting प्रोवाइड करने वाली कंपनी एक ही सर्वर में बहुत WEBSITE को HOST करती है और वेब होस्टिंग को Share करती है

दोस्तों Shared Hosting  होस्टिंग का मतलब है यह कि इंटरनेट पर आपकी वेबसाइट को किसी अन्य वेबसाइट के साथ Shared करना Shared Hosting में एक ही सर्वर होता है  जिसमे बहुत सारी वेबसाइट जुडी रहती है यानि कि आप उनके साथ Server Shared कर रहे हो.

Example  – जब आप होटल या अन्य किसी जगह रूम लेते हो तो वहां पर आपको किसी ऐसे रूम में रहना पड़ जाता है जहां पर पहले से ही चार या पांच लोग रहे हो तो आप उनके साथ अपने रूम को शेयर्ड कर रहे होते है तो इसी तरह वेब होस्टिंग में होता है जहां आपके वेबसाइट को अन्य वेबसाइट के साथ रहना पड़ता है

इंटरनेट पर हर वेब होस्टिंग पर आपको शेयर होस्टिंग के प्लान मिल जायेगें पर इनके नाम होस्टिंग कंपनी अलग-अलग रखती है जैसे आप होस्टिंगर से शेयर होस्टिंग खरीदेगें तो आपको वहां पर Single Web Hosting के नाम से शेयर होस्टिंग मिलेगी

और आप यदि Godaddy कंपनी की साइट पर जायेगें तो आपो वहां पर शेयर होस्टिंग StaterPlain, EconmicPlane के नाम से शेयर होस्टिंग मिलेगी और वहीँ आपको Hostgator पर Lenux Plane शेयर होस्टिंग, Windows Plane Share Hosting के नाम से वेब होस्टिंग मिल जाएगी।

शेयर होस्टिंग के फायदे?

  • सस्ते दामों पर – यह वेब होस्टिंग आपको हर वेब होस्टिंग कंपनी पर कम से कम दामों में मिल जाए आपको इस वेब होस्टिंग को खरीदने के लिए ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा यह वेब होस्टिंग आपको 1 साल के लिए मात्र 2000 से लेकर 2500 के बिच में मिल जाएगी कुछ-कुछ कंपनी इस प्लान को और भी सस्ते में बेचते है.
  • हर वेब होस्टिंग कंपनी के पास उपलब्ध – शेयर होस्टिंग लगभग सभी वेब होस्टिंग कंपनी पर उपलब्ध होती है आपको यह वेब होस्टिंग Hostinger, BlueHost, Godaddy, Hostgator, Siteground इन सभी कंपनियों पर मिल जाएगी।
  • Cms Tool – आपको शेयर होस्टिंग के अंदर हर वो Cms Tool मिलेगें जो लग-भग सभी वेब होस्टिंग के अंदर होते है जिसके द्वारा आप आसानी से वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते है Cms Tool जैसे – WordPress, Joomla, Druple.

शेयर होस्टिंग के नुकसान

  • स्पीड प्रॉब्लम – शेयर वेब होस्टिंग में स्पीड की समस्या बनी रहती है क्योंकि इसके अंदर हमें काफी अच्छे और एडवांस लेवल के फीचर फंक्शन नहीं मिलते है इसके अंदर हमें लिमिटेड रेम , लिमिटेड बैंडविथ, लिमिटेड स्टोरेज मिलती है.
  • लोडिंग टाइम – अगर आप शेयर होस्टिंग पर ज्यादा फंक्शन फीचर वाली वेबसाइट बना लेते है और वेबसाइट होस्टिंग के सभी Resourse यूज़ कर लेते है जैसे Ram, Storage तो इसकी वजह से साइट का लोडिंग टाइम बढ़ जाता है साइट को ओपन होने में बहुत ज्यादा समय लगता है कभी-कभी साइट ओपन नहीं होती और एरर भी देखने को मिलती है.
  • ज्यादा ट्रैफिक – अगर साइट पर एक दम से ज्यादा ट्रैफिक आता है तो साइट क्रैश भी हो सकती है क्योंकि शेयर होस्टिंग एक बेसिक वेब होस्टिंग होती है जिसपर केवल एक महीने का 10000 से 15000 हजार तक विजिटर झेलने की छमता रहती है अगर साइट पर इससे ज्यादा ट्रैफिक आता है तो साइट डाउन हो जाती है.

इंटरनेट पर Shared Hosting प्रोवाइड करने वाली कंपनी है

  • HOSTGATER.COM
  • GODDADDY.COM
  • BLUEHOST.COM
  • HOSTINGER.COM
  • DREAMHOST.COM
Spread the love

2 thoughts on “SHARED HOSTING क्या है SHARED HOSTING कहां से ख़रीदे?”

Leave a Comment