You are currently viewing MS WORD में क्या-क्या काम किये जाते है जाने हिंदी में ?

MS WORD में क्या-क्या काम किये जाते है जाने हिंदी में ?

दोस्तों यदि आप कंप्यूटर कोर्स के एक स्टूडेंट या फिर आपके पढाई से सम्बंधित विषयों में से एक कंप्यूटर का भी विषय है तो आपको कंप्यूटर सम्बंधित एग्जाम पेपर में एक प्रश्न पूछा गया होगा या फिर भविष्य में पूछा जा सकता है कि MS WORD में क्या-क्या काम किये जाते है जाते है ?

  • MS Word के अंदर आप कोई भी किसी भी प्रकार का Letter, Application बना सकते है बड़े ही आसानी से यदि देखा जाये तो कंप्यूटर में MS Word का उपयोग Letter, Application बनाने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है .
  • MS Word के अंदर आप किसी भी प्रकार की Book लिख सकते हो और उस Book को Publish भी कर सकते हो MS Word के अंदर कुछ ऐसे फंक्शन उपलब्ध है जो कंप्यूटर उपयोगकर्ता को Book लिखने में काफी सहायता करते है।  ।
  • MS Word के अंदर आप Graphic डिजाइनिंग कर सकते हो और साथ ही साथ MS Word में किसी भी प्रकार की Shape या डिज़ाइन बना सकते हो क्योंकि MS word के अंदर कुछ ऐसे टूल उपलब्ध है जो केवल Graphic डिजाइनिंग के लिए ही बने है.
  • MS Word के अंदर आप Photo Edit भी कर सकते है वो भी बड़े आसानी से क्योंकि MS word के अंदर फोटो फ़िल्टर और फोटो  Edit जैसे उपयोगी टूल उपलब्ध है ।
  • MS Word के अंदर आप किसी भी प्रकार का Cover page अच्छे से अच्छा डिज़ाइन कर सकते हो.
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply