शेप इन्सर्ट कैसे करे वेब स्टोरीज में?

  • सबसे पहले आप वर्डप्रेस में लॉगिन हो जाये।
  • वर्डप्रेस में लॉगिन होने के बाद अब आपको वर्डप्रेस के लेफ्ट साइड में बहुत से फंक्शन फीचर दिखाई देगें इन्ही फंक्शन और फीचर में Storiesऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक कर
  • Stories ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने वेब स्टोरीज दिखाई देगें आप उस वेब स्टोरीज को ओपन करे जिसके अंदर आपको शेप इन्सर्ट करना है
  • वेब स्टोरीज ओपन होने के बाद अब आपको उस पेज को वेब स्टोरीज में सेलेक्ट करे जिसके अंदर आप शेप इन्सर्ट कराना चाहते है
  • वेब पेज सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने लेफ्ट साइड Insert Option दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे
  • Insert Option पर क्लिक करने के बाद Insert Option में आपको चौथे नंबर का Shape And Sticker ऑप्शन आइकॉन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे
  • आप जैसे ही क्लिक करेगें आपके सामने काफी Shape Show हो आपको जिस शेप को इन्सर्ट कराना है वेब स्टोरीज पेज पर आप उस पर क्लिक करके इन्सर्ट कराये
  • आप जिस भी शेप को वेब स्टोरीज पेज पर इन्सर्ट कराये आप उस शेप में बैकग्राउंड कलर, आउटलाइन कलर, एनीमेशन इफ़ेक्ट दे सकते है यह सभी फंक्शन आपको शेप इन्सर्ट कराते समय आपको मिल जायेगें तो इस तरह हम वेब स्टोरीज में वेब स्टोरीज में शेप इन्सर्ट करा सकते है

दोस्तों शेप इन्सर्ट कैसे करे वेब स्टोरीज में और कैसे शेप की फॉर्मेटिंग करते है इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित और भी हेल्प ले सकते है.

Spread the love

Leave a Comment