You are currently viewing फीचर इमेज कैसे चेंज करे वर्डप्रेस पोस्ट में?

फीचर इमेज कैसे चेंज करे वर्डप्रेस पोस्ट में?

  • फीचर इमेज कैसे चेंज करे वर्डप्रेस पोस्ट में इसके लिए सबसे पहले आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये
  • वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद अब आपको लेफ्ट साइड में Posts ऑप्शन दिखाई देगा आप माउस का कर्सर Posts ऑप्शन पर ले जाये और फिर आपके सामने All Posts ऑप्शन आएगा आप उस पर क्लिक करे
  • All Posts ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको उस पोस्ट को सेलेक्ट करना है जिस पोस्ट की आप फीचर इमेज बदलना चाहते है
  • आप पोस्ट के Edit ऑप्शन पर क्लिक करके उस पोस्ट को ओपन करे
  • पोस्ट ओपन होने के बाद अब आपको लेफ्ट साइट में दो ऑप्शन दिखाई देगें पहला Post और दूसरा Block आपको पहले वाले ऑप्शन Post को सेलेक्ट करना है
  • Post ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको माउस से नीचे स्क्रॉल करना है आप जैसे ही आप नीचे आयेगें आपको Feature इमेज दिखाई देगी जो इस पोस्ट में ऐड है आप उसे बदलना चाहते है
  • तो आप Replace Image बटन पर क्लिक करे और Upload Files ऑप्शन को सेलेक्ट करे और फिर Select Files पर क्लिक करे और फीचर इमेज पोस्ट में सेट कर दे
  • फीचर इमेज सेट होने के बाद आपको ऊपर की साइड ब्लू कलर का Update बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे जब तक आप Update बटन पर क्लिक नहीं करेगें तब तक आपकी फीचर इमेज चेंज नहीं होगी
  • तो आप तुरंत ब्लू कलर वाले अपडेट बटन पर क्लिक जरूर करे तो इस तरह से हम फीचर इमेज सेट कर सकते है

दोस्तों फीचर इमेज कैसे चेंज करे वर्डप्रेस पोस्ट में इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प लेकर इससे सम्बंधित और भी जानकारी और हेल्प ले सकते है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply