You are currently viewing Serial Number कैसे देखे Serial Number देखना का तरीका क्या है?

Serial Number कैसे देखे Serial Number देखना का तरीका क्या है?

दोस्तों कभी-कभी क्या होता है कि हमें अपने कम्प्टूयर या लैपटॉप के Serial Number की जरुरत पढ़ जाती है लेकिन हमें अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का Serial Number नहीं पता होता है तो ऐसी स्थति में हम अपने Computer/Laptop Serial Number कैसे देखे।

सबसे पहले बात करते है कि Computer/Laptop का Serial Number देखने की जरुरत कब पड़ती है ?

जब हम कोई लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदते है और लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदने के बाद हमें कंप्यूटर या लैपटॉप में छोटी-छोटी समस्या का सामना करना पड़ता है तो इस समस्या का समाधान करने के लिए हम कंप्यूटर या लैपटॉप कम्पनी के कस्टरमर केयर नंबर पर कॉल करते है तो ऐसी स्थति में कस्टमर केयर के स्टाफ आपके कंप्यूटर या लैपटॉप का Serial Number पूछते है जिससे उनको इस Serial Number के द्वारा यह पता चल सके की आपने कंप्यूटर या लैपटॉप किस दिन ख़रीदा है आपके कंप्यूटर का प्रोसेसर कौनसा है आपके कंप्यूटर की हार्डडिस्क कितनी है कंप्यूटर कौनसी जनरेशन है तो यह सब पता करने लिए आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का Serial Number पता होना आवश्यक है।

अब बात करते है Computer/Laptop का Serial Number कैसे देखे ?

दोस्तों कंप्यूटर या लैपटॉप का Serial Number देखने के लिए Step का Use करे ?

Step 1 – सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का “Run” Command Open करे जिसके लिए आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के कीवर्ड की Windows + R Key दबायें Windows + R Key दबाते ही आपके सामने “Run” Command Open हो जायेगे।

Serial Number कैसे देखे ?

Step 2 – “Run” Command Open होने के बाद आप इसके अंदर “CMD” लिखे और Ok बटन दबायें OK Button दबाते ही आपके सामने Windows की Command Prompt खुल जायेगी। 

Step 3 – Windows की Command Prompt खुलने के बाद आपको इसके अंदर ” wmic bios get serialnumber” टाइप करे आप जैसे ही ” wmic bios get serialnumber” टाइप करके एंटर बटन दबाते है तो एंटर बटन दबाते ही आपके कंप्यूटर या लैपटॉप का Serial Number दिख जायेगा। 

दोस्तों यदि आप Computer/Laptop Serial Number कैसे देखे अब भी नहीं समझे तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने Serial Number से सम्बंधित एक वीडियो बना दी है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे आप इस वीडियो के द्वारा  Serial Number आसानी से देख सकते है। 

Internet Disable Enable कैसे करे ?
Internet की Speed Check
www.youtube.com
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

This Post Has One Comment

  1. Anant kumar

    Hp

Leave a Reply