You are currently viewing Internet की Speed Check कैसे करते है [Check Internet Speed Hindi]

Internet की Speed Check कैसे करते है [Check Internet Speed Hindi]

Internet की Speed Check कैसे करे ?

दोस्तों क्या होता है कि बहुत से कंप्यूटर/ लैपटॉप/मोबाइल यूजर जब अपने कंप्यूटर/ लैपटॉप/मोबाइल डिवाइस में इंटरनेट का उपयोग करते है तो उनमें से कुछ कंप्यूटर/ लैपटॉप/मोबाइल यूजर को अपने कंप्यूटर/ लैपटॉप/मोबाइल डिवाइस की इंटरनेट की Speed Check करने की जिज्ञासा होती रहती ही

लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि कैसे हम कंप्यूटर/ लैपटॉप/मोबाइल डिवाइस की इंटरनेट की Speed Check करते है तो बस इसी बात को ध्यान में रखते हुये हमने इंटरनेट पर एक वेबसाइट की खोज की जो आपके कंप्यूटर/ लैपटॉप/मोबाइल डिवाइस की करंट Speed बतायेगा उस वेबसाइट का नाम है fast.com.

दोस्तों fast.com अपने कंप्यूटर/ लैपटॉप/मोबाइल डिवाइस में केवल यह वेबसाइट ओपन कर ले यह वेबसाइट आपके कंप्यूटर/ लैपटॉप/मोबाइल डिवाइस की करंट internet Speed Check करके बतायेगी कि आपके internet Speed KB में है या MB में है या फिर GB में है.

दोस्तों आप गूगल के सर्च इंजन में केवल fast.com टाइप करे और ENTER कीय या OK बटन दबाये और यह वेबसाइट आपके कंप्यूटर/ लैपटॉप/मोबाइल डिवाइस खुल जायेगी और आपके सामने आपकी कंप्यूटर/ लैपटॉप/मोबाइल डिवाइस करंट Internet Speed दिखेगी।

दोस्तों क्यों हमें इंटरनेट की Speed Check करना चाहिये?

दोस्तों क्या होता है जब हम कंप्यूटर/ लैपटॉप/मोबाइल उपयोग करते है तो कभी-कभी हमें यह लगता है कि हमारे इंटरनेट की Speed कम है या फिर कहीं सिग्नल्स में प्रॉब्लम है तो इस वजह से हम यह सोचते है कि कहीं हमारे कंप्यूटर/ लैपटॉप/मोबाइल के इंटरनेट के सर्वर में प्रॉब्लम है तो इसी प्रकार अनेक सवालों से बचने के लिए सीधे आप fast.com. वेबसाइट पर जाये और अपने करेंट स्थिति में आ रही इंटरनेट की Speed देख ले।

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply