You are currently viewing Rom क्या है Rom के प्रकार क्या है और इसका पूरा नाम क्या है?

Rom क्या है Rom के प्रकार क्या है और इसका पूरा नाम क्या है?

Rom क्या है?

Rom का पूरा नाम ( Read Only Memory) यह कंप्यूटर की स्थायी मेमोरी है इसमें कंप्यूटर निर्माण करते समय प्रोग्राम स्टोर कर दिए जाते है इसलिए इस मेमोरी में प्रोग्राम को किसी भी स्थति में ना तो परिवर्तन किया जा सकता है और ना ही इसमें किसी प्रोग्राम को हटाया जा सकता है इन्हें केवल पढ़ा जा सकता है इसलिए यह मेमोरी Read Only Memory कहलाई जाती है.

जब हम कंप्यूटर को पॉवर On करते है तो Rom अपने आप कंप्यूटर में संचालित हो जाती है ये प्रोग्राम कंप्यूटर के सभी Devices को जाँच कर उन्हें सक्रिय अवस्था में ले जाती है . Rom में उपस्थित यह स्थायी प्रोग्राम (Basic Input Output System) के नाम से जाने जाते है कंप्यूटर का पॉवर बंद करने के बाद भी Rom में स्थापित डाटा कंप्यूटर से Delete नहीं होते है.

ध्यान दें – बताया जाता है Rom का निर्माण 1966 में ही हो गया था जब उस समय के कंप्यूटर का पावर ऑफ होने के बाद डाटा डिलीट हो जाता था Rom का निर्माण रोबर्ट देंनार्ड ने किया था. और इनका  जन्म अमेरिका देश में हुआ वो एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे और IBM कंपनी से जुड़े थे। 

Rom क्या है ? Rom के प्रकार ?

दोस्तों Rom क्या है यह आप अच्छे से जान गये होगें अब बात करते है कि Rom कितने प्रकार की होती है?

ROM चार प्रकर की होती है ?

  1. Mrom (Mask Read-Only Memory)
  2. Prom (Programmable Read-Only Memory)
  3. Eprom (Erasable Programmable Read-Only Memory)
  4. Eeprom (Electrically Erasable Programmable Read-Only Memory)

चलिये ऊपर दिये चारों ROM के बारे में एक-एक जानते है 

Prom (Programmable Read-Only Memory)

Prom (Programmable Read Only Memory)  में डाटा या प्रोग्रामों को को एक ही बार Update किया जा सकता है या लिखा जा सकता है Prom (Programmable Read Only Memory) में डाटा या प्रोग्रामों को फिर से लिखा या Update नहीं किया जा सकता है कहने का मतलब है की आप Prom  में एक ही बार डाटा या प्रोग्रामों को लिख सकते हो या Update कर सकते हो। 

Eprom (Erasable Programmable Read Only Memory)

अब बात करते है Eprom के बारे में Eprom में डाटा या प्रोग्रामों को आप लिख या Update कर सकते है और साथ-साथ आप उसको Delete भी कर सकते है जब हमने जो Prom की बात की थी उसमे एक ही बार डाटा या प्रोग्रामों को लिख या Update कर सकते थे लेकिन Eprom में डाटा या प्रोग्रामों को लिख सकते है और Delete भी कर सकते है डाटा या प्रोग्रामों Delete करने के लिए Ultra Violet Light का उपयोग किया जाता है कम से कम 40 या 50 मिनट तक Ultra Violet Light केवल कुछ ही डाटा या प्रोग्रामोंDelete नहीं करता इसका उपयोग होने पर डाटा या प्रोग्रामों पूरा का पूरा delete हो जाता है.

Eeprom (Electrically Erasable Programmable Read-Only Memory)

Prom और Eprom के बारे में बात करने के बाद अब हम Eeprom के बारे में बात करेगें Eeprom में इलेक्ट्रिकली डाटा या प्रोग्रामों को लिखा जाता है और Delete भी किया जाता है सामान्य तौर पर सभी के कंप्यूटर में Electricity होती है तो इसी के आधार पर डाटा या प्रोग्रामों लिखा जा सकते है और Delete भी किया जा सकते है और देखा जाये तो यह इलेक्ट्रिसिटी के माध्यम से की गई प्रक्रिया काफी सरल मानी जाती है.

Mrom (Mask Read-Only Memory)

Mrom का पूरा नाम (Mask Read Only Memory) है यह एक पुरानी Read Only Memory है लेकिन वर्तमान में कंप्यूटर/लैपटॉप में Mrom (Mask Read Only Memory) उपयोग नहीं किया जाता है.

ROM की विशेषता क्या है ?

  • कम्प्टूयर /लैपटॉप में ROM (Read Only Memory) एक स्थायी (Permanent) Memory होती है.
  • कम्प्टूयर /लैपटॉप में ROM (Read Only Memory) केवल पढ़ा जा सकता है उसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकता है। 
  • कम्प्टूयर /लैपटॉप में ROM किंमत RAM की तुलना में कम मानी जाती है। 
  • कम्प्टूयर /लैपटॉप में ROM की स्पीड RAM (RANDOM ACCESS MEMORY) की तुलना में काम मानी जाती है। 
  • कम्प्टूयर /लैपटॉप बंद होने के बाबजूद ROM (Read Only Memory) में डाटा बना रहता है कभी भी DATA DELETE नहीं होता है। 
  • ROM (Read Only Memory) में कंप्यूटर/लैपटॉप निर्माण करते समय प्रोग्राम स्टोर कर दिए जाते है.

दोस्तों  यदि आप Rom क्या है ? और Rom कितने प्रकार की होती है अब भी नहीं समझ आया तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने Rom से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे आप सी वीडियो के माध्यम से Rom के बारे में और अच्छे से जान पायेगें।

wikipedia.org
कंप्यूटर Ram क्या है ? और यह कितने प्रकार की होती है
Computer Definition In Hindi – Computer की परिभाषा क्या है ?
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

This Post Has One Comment

  1. Rohit Yadav

    Nice Article it is I agree

Leave a Reply