Contents
दोस्तों यदि आपका कोई ब्लॉग या वेबसाइट है और आप उस वेबसाइट का SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) करते हो तो आपने SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) के अंतर्गत DIRECTORY में REGULAR LINK WITH RACIPOCAL LINK का नाम तो सुना ही होगा तो आपने कभी भी REGULAR LINK WITH RACIPOCAL LINK के बारे में जानने की कोशिश की है।
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है कि SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) के अंतर्गत DIRECTORY में REGULAR LINK WITH RECIPROCAL LINK क्या है तो आज हम केवल इसी बात पर चर्चा करेगें और इससे सम्बंधित बातें जानेगें
SEO LATEST TECHNIQUE [HINDI] |
OFF PAGE OPTIMIZATION KYA HAI |
“REGULAR LINK WITH RECIPROCAL LINK क्या है ?”
दोस्तों REGULAR LINK WITH RECIPROCAL LINK एक DIRECTORY SUBMISSION का हिस्सा है REGULAR LINK WITH RECIPROCAL LINK एक FREE DIRECTORY SUBMISSION के अंतर्गत आता है REGULAR LINK WITH RECIPROCAL LINK में DIRECTORY SUBMISSION TWO WAY LINK में आता है ,
जब हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को इंटरनेट पर किसी वेबसाइट DIRECTORY में SUBMIT करते है तो इस वेबसाइट DIRECTORY की एक शर्त होती है कि हम आपको आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के LINK को DIRECTORY में तभी SUBMIT करेगें जब आप हमारे वेबसाइट या ब्लॉग का LINK अपनी वेबसाइट या BLOG में SUBMIT करेगें।
REGULAR LINK WITH RACIPOCAL LINK के फायदे –
वेबसाइट या ब्लॉग REGULAR LINK WITH RECIPROCAL LINK आप बनाते हो तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को एक BACKLINE मिलती है जो आपके वेबसाइट या ब्लॉग के SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) को और भी बेहतर बनाती है।
REGULAR LINK WITH RACIPOCAL LINK के नुकसान –
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की DIRECTORY SUBMISSION REGULAR LINK WITH RECIPROCAL LINK में किया जाता है तो किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए ठीक नहीं है क्योंकि REGULAR LINK WITH RECIPROCAL LINK में एक LINK SPAM होता है क्योंकि REGULAR LINK WITH RECIPROCAL LINK में TWO WAY LINK है मतलब आप मेरी वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक अपनी वेबसाइट में डालिये और में आपकी वेबसाइट का लिंक अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में डालता हूँ
REGULAR LINK WITH RECIPROCAL LINK BLACK HAT (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) की तकनीक भी मानी जाती है।
REGULAR LINK WITH RACIPOCAL LINK WEBSITE LIST –
आशा करते है कि REGULAR LINK WITH RACIPOCAL LINK क्या है इसके फायदे और नुकसान क्या है और इससे सम्बंधित जानकारी आपको अच्छे से समझ आ गई होगी और यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित हुई होगी तो आप इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये.
मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।