Quotation Format कैसे बनाये एक कंप्यूटर ऑपरेटर कंप्यूटर में – How To Make Quotation Format A Computer Operator In Computer?
दोस्तों बहुत से ऐसे कंप्यूटर ऑपरेटर है जो अभी-अभी कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब पर काम कर रहे है उनको कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब करते कुछ ही दिन हुए हुए उनको ज्यादा कंप्यूटर ऑपरेटर का काम नहीं आता है तो उनको अगर कोई Quotation Format बनाना हो वो भी वर्ड एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के अंदर तो कैसे बनाये तो हम उन कंप्यूटर ऑपरेटर को वर्ड सॉफ्टवेयर में Quotation Format बनाना सिखायेगें तो आइये फिर जानते है Quotation Format कैसे बनाये जाते है.
स्टेप 1 – सबसे पहले वर्ड फाइल को अपने कंप्यूटर लैपटॉप में ओपन करे.
स्टेप 2 – वर्ड फाइल ओपन होने के बाद फाइल को किसी नाम से सेव करे।
स्टेप 3 – वर्ड फाइल सेव होने के बाद अपने माउस का कर्सर वर्ड डॉक्यूमेंट पेज पर ले जाये।
स्टेप 4 – सबसे पहले पेज पर आप Quotation लिखे Quotation लिखने के बाद कीबोर्ड का एंटर बटन दबाये।
स्टेप 5 – एंटर बटन दबाने के बाद आप Quotation भेजने वाला का नाम , पता , मोबाइल नंबर, फैक्स यह सब डाले।
स्टेप 6 – भेजने वाला का नाम , पता , मोबाइल नंबर, फैक्स डालने के बाद कीबोर्ड का “Tab” बटन दबाये “Tab” बटन चार या पांच बार दबाये और फिर डेट लिखे , और Quotation Id टाइप करे और आप अपने हिसाब से Quotation से रिलेटेड और भी डिटेल्स टाइप कर सकते है जैसे आपकी जरुरत हो डिटेल्स लिखने के बाद ——– Desh जरूर लगा दे या फिर आप डेट टाइप भी कर सकते है।
स्टेप 7 – फिर एंटर बटन दबाये और फिर नीचे To लिखे और फिर एंटर दबाये और To की निचे भेजने वाले का नाम , पता , मोबाइल नंबर फैक्स टाइप करे जिसको आप Quotation भेज रहे है उसकी जो-जो डिटेल्स डालनी आप अपनी हिसाब से डाल सकते है।
स्टेप 8 – यह सब जानकारी टाइप होने के बाद आपको टेबल बनानी है टेबल में आपको जितने रौ और कॉलम चाहिए है आप अपने हिसाब से इन्सर्ट करा सकते है और फिर टोटल और भी Quotation रिलेटेड वर्ड्स लिख सकते है और टेबल की फॉर्मेटिंग भी कर सकते है
तो दोस्तों टेबल में क्या लिखते है कैसे उसकी फॉर्मेटिंग होती है यह सब जानकारी शब्दों में बताना संभव नहीं है हमने इससे सम्बंधित एक वीडियो भी तैयार किया है आप इसके साथ-साथ वीडियो को देखना ना भूले जब तक आप इस वीडियो को कम्पलीट नहीं देगें तब तक आप कंप्यूटर में Quotation Format ठीक से नहीं बना पायेगें तो नीचे दिए वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर देखे।
में डीजे सेटाप लेकर बिजनेश करना चाहता हु
ok kar sakte hai…