सबसे पहले आप लैपटॉप का बॉडी पार्ट देखे कही टुटा-फूटा तो नहीं कहीं कोई पार्ट डैमेज तो नहीं है.
फिर आप लैपटॉप के कीबोर्ड का हर एक-एक बटन को चालू करके चेक करे आपको लैपटॉप की हर कीय बटन को दबाकर चेक करना है कहीं लैपटॉप का कोई बटन ख़राब तो नहीं है ठीक से सभी बटन काम कर रहे है या नहीं।
फिर आपको लैपटॉप का touchpad चेक करना है लैपटॉप का touchpad ठीक से काम कर रहा है या नहीं और touchpad से माउस का कर्सर ठीक से उपयोग हो रहा है की नहीं ।
फिर आपको लैपटॉप को फोल्ड करके चेक करना है फोल्ड ठीक से हो रहा है की नहीं कहीं लैपटॉप फोल्ड करते समय जाम तो नहीं हो रहा है।
फिर आपको लैपटॉप के USB पोर्ट को चेक करना है लैपटॉप के सभी USB पोर्ट को एक-एक करके pendrive या कोई भी डिवाइस लगाकर चेक करके देखने है सभी ठीक से काम कर रहे है या नहीं .
फिर आपको लैपटॉप चालू करके उसकी आवाज चेक करना है लैपटॉप में ठीक से आवाज आ रही या नहीं ।
फिर आपको लैपटॉप की स्क्रीन देखनी है कहीं लैपटॉप की स्क्रीन पर कोई डॉट्स या धब्बा तो नहीं दिख रहा है .
फिर आपको लैपटॉप का वेब कैमरा चेक करना है लैपटॉप का वेब कैमरा ठीक से काम कर रहा है या नहीं ।
फिर आपको लैपटॉप की हार्डडिस्क या SSD हार्डडिस्क चेक करनी है जो भी सेलर से आप लैपटॉप खरीद रहे है उसने जो लैपटॉप में हार्डडिस्क स्पेस बताया है वो सही ही या नहीं जैसे 500 हार्डडिस्क या SSD हार्डडिस्क बताई गई है तो लैपटॉप में उतनी हार्डडिस्क या SSD हार्डडिस्क है या नहीं .
फिर आपको लैपटॉप की Ram चेक करनी है सेलर कितनी Ram लैपटॉप बेचते समय आपको बता रहा है उतनी होनी चाहिए ।
फिर आपको लैपटॉप की बेटरी की हेल्थ चेक करना है अगर बैटरी की हेल्थ 60% ज्यादा है तो बेटरी ठीक है फिर भी आप उसे चलाकर कुछ समय देखे बेटरी की क्या स्थति है।
पुराना लैपटॉप हमेशा फॉर्मेट करके ही ले इससे अगर उस लैपटॉप में कोई स्पैम सॉफ्टवेयर या मैलवेयर पहले से मौजूद है तो वो लैपटॉप फॉर्मेट करने पर पूरी तरह से रिमूव हो जायेगा अगर लैपटॉप फॉर्मेट नहीं करना चाहते है तो लैपटॉप को Reset जरूर करे .