लैपटॉप काम करते टाइम गर्म क्यों होता है?

कुछ यूजर के लैपटॉप काम करते समय गर्म होते है उनका कहना होता है जब भी हम अपने लैपटॉप पर काम करते है तो कुछ ही समय बाद हमारा लैपटॉप गर्म होने लगता है इससे हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो लैपटॉप पर काम करते समय आखिर लैपटॉप गर्म क्यों होते है इसकी क्या-क्या वजह है कैसे इस समस्या से छुटकारा पाए

लैपटॉप काम करते समय अगर गर्म होते है तो इसके बहुत कारण हो सकते है –

1 – अगर आप अपने लैपटॉप को रजाई-तकिया या गद्दे के ऊपर रखकर चला रहे है तो इस वजह से लैपटॉप गर्म हो सकता है क्योंकि जो लैपटॉप के नीचे कूलिंग फैन होता है उसे हवा निकलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पति है फैन बाहर की तरफ लैपटॉप की हवा फेक नहीं पता है तो इस वजह से यह समस्या आती है इसके लिए आप किसी टेबल पर रखकर ही लैपटॉप का उपयोग करे .

2- अगर आपने कई दिनों से अपने लैपटॉप पर काम नहीं किया है काफी दिनों से लैपटॉप बंद है उसपर काफी गंदगी है ठीक से लैपटॉप की केयर नहीं की गई तो इस वजह से लैपटॉप के कूलिंग फैन काम ठीक से नहीं करते है तो इस वजह से लैपटॉप गर्म होते है इस समस्या से बचने के लिए आपको लैपटॉप को साफ तरीके से रखना है अगर लैपटॉप यूज़ नहीं कर रहे है तो उसकी समय-समय पर देखभाल करनी है हर महीने लैपटॉप की सफाई करते रहना है।

3-अगर लैपटॉप के अंदर कुछ पार्ट ख़राब है तो इस वजह से भी लैपटॉप गरम होने लगते है .

4-अगर लैपटॉप पर आप काफी हैवी सॉफ्टवेयर चला रहे है और आपके लैपटॉप में उस सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए पर्याप्त रेम, प्रोसेसर , नहीं है तो ज्यादा लोड की वजह से भी लैपटॉप गर्म होने लगते है .

5-अगर लैपटॉप में बैटरी की समस्या है बैटरी ठीक से काम नहीं कर रही है लैपटॉप की अंदर जैसे कुछ ही पल में बैटरी चार्ज हो जाती है और कुछ ही पल में बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तो इस वजह से भी लैपटॉप गर्म होता है .

6-अगर यूजर लैपटॉप को ऐसी जगह चला रहा है जहां ज्यादा गर्म वातावरण है कोई भी कलर या ac की व्यवस्था नहीं है और लैपटॉप कही घंटो से लगातार चल रहा है तो इस वजह से भी लैपटॉप गर्म हो जाता है इस समस्या के उपाय के लिए आपको लैपटॉप को कुछ-कुछ समय के लिए बंद करके फिर से चालू करना है .

7 – अगर आपके लैपटॉप में गर्म होने के समस्या बनी रहती है तो आप अपने लैपटॉप के लिए कूलिंग पेड ले सकते है कूलिंग पेड लगातार लैपटॉप को ठंडा करता रहता है लैपटॉप के अंदर होने वाली गरम हवा को लगातार बाहर फैकता रहता है .

Spread the love

Leave a Comment