दोस्तों कुछ वर्डप्रेस यूजर का कहना होता है की क्या हम वर्डप्रेस पर पब्लिश पोस्ट/आर्टिकल की डेट को चेंज कर सकते है अगर कर सकते है तो क्या है तरीका वर्डप्रेस पर पब्लिश पोस्ट/आर्टिकल की डेट बदलने का कहां मिलती है वर्डप्रेस के अंदर पब्लिश पोस्ट/आर्टिकल की डेट चेंज करने की सेटिंग तो ऐसे वर्डप्रेस हम बतायेगें की पोस्ट/आर्टिकल की पब्लिश डेट कैसे चेंज करे वर्डप्रेस के अंदर आइये जानते है?
- सबसे पहले आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये
- वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद आपको इसके अंदर लेफ्ट साइड में वर्डप्रेस की पूरी सेटिंग खुलकर आ जाएगी इन्हीं सेटिंग में आपको All Posts ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे
- All Posts ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वर्डप्रेस के अंदर वो सभी पोस्ट आ जायेगीं जो पोस्ट पब्लिश है, ड्राफ्ट में है
- आपके सामने Posts डिस्प्ले होने के बाद Posts के ऊपर कुछ फंक्शन दिखाई देगें आपको इन्हीं फंक्शन में Published फंक्शन दिखाई देगा आपको Published फंक्शन पर क्लिक कर देना है
- Published फंक्शन पर क्लिक करने के बाद आपको आपके सामने वो सभी Posts की लिस्ट आ जाएगी जो आपकी वर्डप्रेस के अंदर पब्लिश है आपको इन्ही Posts में से उस पोस्ट/आर्टिकल को सेलेक्ट करना है जिस पोस्ट/आर्टिकल की डेट चेंज करना है
- पोस्ट/आर्टिकल सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने चार ऑप्शन पोस्ट/आर्टिकल के नीचे आयेगें Edit | Quick Edit | Trash | Preview आपको इन ऑप्शंस में से Quick Edit ऑप्शन पर क्लिक करना है
- Quick Edit ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पोस्ट/आर्टिकल में बदलाब करने से सम्बंधित फंक्शन खुलकर आ जायेगें जैसे Title, Slug, Date, Author, Password आपको इन ऑप्शंस में से Date ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और इसके सामने लिखी डेट को अपने हिसाब से बदल लेना है
- आप डेट के अंदर पर्टिकुलर मंथ, ईयर, डे तीनों में बदलाब कर सकते है लेकिन ध्यान रखे आप पोस्ट/आर्टिकल के अंदर Future की डेट सेट नहीं कर सकते है
- आपको जो भी चेंज करना है मंथ, ईयर, डे आप वो चेंज करे और फिर Update पर क्लिक करे Update पर क्लिक करने बाद आपकी इस पोस्ट/आर्टिकल की पब्लिश डेट चेंज हो जाएगी आपके मनमुताबिक।
दोस्तों पोस्ट/आर्टिकल की पब्लिश डेट कैसे चेंज करे वर्डप्रेस के अंदर क्या है तरीका इसका पूरा कम्पलीट हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प लेकर और जानकारी अच्छे से जान सकते है।