You are currently viewing Plugin Update Uninstall Delete कैसे करे WordPress में क्या है तरीका?

Plugin Update Uninstall Delete कैसे करे WordPress में क्या है तरीका?

Plugin Update Uninstall Delete कैसे करे WordPress में क्या है तरीका – How To Delete Plugin Update Uninstall What is the way in WordPress?

दोस्तों कुछ ऐसे वर्डप्रेस यूजर है जिन्होंने अभी-अभी वर्डप्रेस यूज़ करना सीखा है और उन्होंने अभी-अभी वर्डप्रेस पर अपनी साइट बनाई है तो यूजर को समय-समय पर प्लगइन अपडेट करना होता है लेकिन वो यूजर प्लगइन अपडेट करना नहीं जानते है तो हम उन यूजर को Plugin Update कैसे करे WordPress में क्या है तरीका Plugin Update करने का कहां मिलता है Update करने का फंक्शन इसके बारे में बतायेगें और साथ ही साथ प्लगइन अनइंस्टाल और डिलीट करना भी बतायेगें –

Plugin Update कैसे करे?

Step 1 – वर्डप्रेस साइट के प्लगइन अपडेट करने के लिए सबसे पहले वर्डप्रेस में लॉगिन हो जाये।

Step 2 –  वर्डप्रेस में लॉगिन होने के बाद लेफ्ट साइड में “Dashboard ” ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर कंप्यूटर लैपटॉप का माउस कर्सर ले जाये “Dashboard ” पर माउस कर्सर ले जाते है आपके सामने “Update” ऑप्शन शो हो जायेगा आप उस पर क्लिक करे।

Plugin Update कैसे करे

Step 3 – “Update” ऑप्शन क्लिक करते ही आपके सामने वो सभी प्लगइन दिखाई देगें जो अभी वर्डप्रेस में इनस्टॉल है.

Step 4 – आप इन प्लगइन में से कोई भी प्लगइन Update करने के लिए प्लगइन के सामने ब्लैक बॉक्स पर टिक मार्क करे कर यदि आप सभी प्लगइन को Update करना कह्ते है तो Select All पर टिक मार्क करे और “Update” ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 5 – “Update” ऑप्शन क्लिक करते है आपके वर्डप्रेस साइट के प्लगइन अपडेट हो जायेगें.

Plugin Uninstall Delete कैसे करे?

Step 1 – सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप का माउस कर्सर लेफ्ट साइड में “Plugins” ऑप्शन पर ले जाये माउस का कर्सर ले जाते ही आपके सामने “Installed Plugins” का ऑप्शन आएगा आप उस पर क्लिक करे.

Step 2 – “Installed Plugins” पर क्लिक करते है आपके सामने वो Plugins आयेगें जो आपके वर्डप्रेस साइट के अंदर Download और Install है आपको जिस Plugin को अपनी साइट के अंदर से Uninstall Delete करना है उसके सामने ब्लेंक चेक बॉक्स पर टिक मार्क करे

Step 3 – ब्लेंक चेक बॉक्स पर टिक मार्क करने के बाद नीचे “Deactivate” ऑप्शन पर क्लिक करे Plugin “Deactivate” होने के के बाद आपके नीचे Delete ऑप्शन दिखाई  देगा अगर आपको Plugin Delete करना है तो Delete ऑप्शन पर क्लिक करे।

delete plugin
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply