PhonePe में पेंडिंग पेमेंट ट्रांसक्शन की डिटेल्स लिस्ट कैसे निकाले?

कुछ PhonePe के यूजर नये होते है जिन्होंने PhonePe एप्प को अभी-अभी अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल किया होता है एक PhonePe यूजर का कहना है की हमें PhonePe एप्प के अंदर वो लिस्ट देखनी है जिसमें पेंडिंग पेमेंट है तो ऐसे यूजर को हम बतायेगें की PhonePe में पेंडिंग पेमेंट ट्रांसक्शन की डिटेल्स लिस्ट कैसे निकाले तो आइये जानते है?

PhonePe में ट्रांसक्शन पेंडिंग में क्यों चली जाती है?

कभी कभी PhonePe एप्प का सर्वर काफी Busy हो जाता है क्योंकि PhonePe एप्प एक ऐसा एप्प है जिसके लाखों-करोड़ों यूजर है जब एक साथ हजारों ट्रांसक्शन होती है PhonePe एप्प के अंदर तो PhonePe के सर्वर को काफी प्रॉब्लम हो जाती है सभी ट्रांसक्शन्स को Successfully कम्पलीट करने में तो इस वजह से कुछ-कुछ टाइम लेकर उन ट्रांसक्शन्स को PhonePe के द्वारा Successfully कम्पलीट क्या जाता है

अगर किसी PhonePe यूजर ने किसी दूसरे PhonePe यूजर को पैसा ट्रांसफर किया है और वो ट्रांसक्शन पेंडिंग में चली गई है और भेजने वाले का पैसा कट गया है तो वो पैसा कुछ टाइम बाद यूजर के बैंक खाते में ट्रांसफर हो जायेगा उसे घबराने की कोई जरुरत नहीं है.

PhonePe में पेंडिंग पेमेंट ट्रांसक्शन की डिटेल्स लिस्ट निकाले?

स्टेप 1 – सबसे पहले PhonePe एप्प में लॉगिन हो जाये

स्टेप 2 – PhonePe एप्प में लोगी लॉगिन होने के बाद आपको राइट साइड में नीचे की और History ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे

स्टेप 3 – History ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फ़िल्टर के तीन ऑप्शन आयेगें पहला Date दूसरा Categories तीसरा Filters

  • Date – इसके अंदर डेट सेलेक्ट करे PhonePe में पेंडिंग पेमेंट ट्रांसक्शन की डिटेल्स लिस्ट किस तारीख की चाहिए कितने दिनों की चाहिए.
  • Categories इसके अंदर आप आप ट्रांसक्शन केटेगरी सेलेक्ट करे जैसे आपने क्या किया है पैसा
  • Filters – इसके अंदर आप Pending को सेलेक्ट करे और फिर Apply पर क्लिक करे।

स्टेप 4 – Apply पर क्लिक करते ही आपके सामने Pending पेमेंट/ट्रांसक्शन डिटेल्स आ जाएगी।

PhonePe में पेंडिंग पेमेंट ट्रांसक्शन की डिटेल्स लिस्ट कैसे निकाले इसका हमने एक वीडियो का टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर और भी हेल्प ले सकते है.

Spread the love

Leave a Comment