PhonePe में Dish TV DTH Tatasky Airtel Digital TV का Recharge कैसे करे – How to Recharge Dish TV DTH Tatasky Airtel Digital TV in PhonePe?
दोस्तों जब से PhonePe App आया है तब से पैसा का लेनदेन काफी आसान हो गया है अब हम कुछ ही सेकंड में किसी को भी पैसा आसानी से उसके बैंक अकाउंट में भेज सकते है तो PhonePe के अंदर लेनदेन के साथ-साथ रिचार्ज भी किये जा सकते है
यह रिचार्ज मोबाइल के हो या डिश टीवी के हर प्रकार के रिचार्ज PhonePe App के द्वारा किये जा सकता है तो कुछ यूजर का कहना होता है की हमको अपने Dish TV , DTH जैसे केबल ऑपरेटर का रिचार्ज कराने के लिए किसी दुकान पर जाना पड़ता है अगर हमें Dish TV DTH का अर्जेन्ट रिचार्ज करना हो तो हम नहीं करवापते है तो ऐसे यूजर को हम बतायेगें की PhonePe में Dish TV DTH Recharge कैसे करे तो आइये फिर जानते है?
Step 1- सबसे पहले आप PhonePe App ओपन करे PhonePe App होने के बाद आपको इसके अंदर पिन डालकर लॉगिन हो जाये।
Step 2- PhonePe App लॉगिन होने के बाद Recharge & Pay bills के अंदर आपको DTH ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।
Step 3- DTH ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने प्रोवाइडर आ जायेगें जैसे –
- Aairtel Digital TV
- Dish TV
- Sun Direct
- Tata Play (Formerly Tatasky)
- D2H
Step 4- आपको जिस ऑपरेटर का Dish Tv रिचार्ज करना है उस पर क्लिक करे या फिर आपके घर में जो भी कंपनी का कनेक्शन हो उस पर क्लिक करे जैसे-आपको Dish TV का रिचार्ज करना है आपने उस पर क्लिक किया है तो Dish TV पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज जहां आपसे पूछेगा आपका Registered Mobile Number / Viewing Card आप इसके अंदर दोनों में से कोई भी डाल सकते है.
“ध्यान दें – आपको Viewing Card नंबर आपके Dish Tv बॉक्स के साथ आता है आपको वहां यह मिल जायेगा अगर वहां नहीं मिले तो आपको आपके Registered Mobile Number के मैसेज में मिल जायेगा”
Step 5- Registered Mobile Number या Viewing Card डालने के बाद आपके सामने नीचे “Confirm” बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे “Confirm” बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Plan आ जायेगें आप Dish Tv का प्लान सेलेक्ट कर सकते है अगर आपको प्लान सेलेक्ट नहीं करना है तो कोई बात नहीं आप जितने अमाउंट का रिचार्ज करना चाहते है वो अमाउंट भरे जैसे 200, 300
Step 6- कितने का रिचार्ज करना है यह कन्फर्म होने के बाद आपको नीचे “Proceed To Pay” बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
Step 7- “Proceed To Pay” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पैसे ट्रासफर करने के ऑप्शन आ जायेगें जहां आप डेबिट कार्ड से रिचार्ज कर सकते है , UPI से रिचार्ज कर सकते है, क्रेडिट कार्ड से रिचार्ज कर सकते है आप अपने हिसाब से रिचार्ज ऑप्शन सेलेक्ट करे और नीचे Pay Bill पर क्लिक करे
Step 8- Pay Bill पर क्लिक करने के बाद UPI पिन डेल UPI पिन डालने के बाद आपके Dish Tv का रिचार्ज हो जायेगा।