कभी-कभी हमारे पास ऐसी पीडीऍफ़ वर्किंग में आ जाती है जिसमें लिखे शब्द हमको किसी ना किसी वजह से हाईलाइट करने होते है पहचान के लिए जिससे इम्पोर्टेन्ट शब्द हाईलाइट दिखे जिसके लिए हमें पीडीऍफ़ फाइल के अंदर टेक्स्ट हाइलाइटर की जरुरत होती है तो इंटरनेट पर कुछ ऐसे फ्री पीडीऍफ़ फाइल से सम्बंधित टूल है जिनके द्वारा पीडीऍफ़ फाइल के लिखे शब्दों को हाईलाइट किया जा सकता है आसानी से इस टूल को केवल अपने सिस्टम में ओपन करना होता है ओपन करने के बाद फाइल अपलोड करनी होती है फाइल अपलोड करने के बाद इस टूल का हाइलाइटर फंक्शन एक्टिवेट हो जाता है
आइये जानते है हर स्टेप से कैसे फाइल अपलोड करे और कैसे हाइलाइटर फंक्शन पीडीऍफ़ फाइल में उपयोग करे वो भी फ्री में?
स्टेप – सबसे पहले आप अपने सिस्टम में कोई भी इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करे.
स्टेप – सिस्टम में इंटरनेट ओपन होने के बाद गूगल में सर्च करे एक टूल जिसका नाम है www.pdf2go.com और टूल सर्च करने के बाद अपने सिस्टम में इस टूल को ओपन करे.
स्टेप – टूल ओपन होने के बाद आपके सामने पीडीऍफ़ फाइल से रेलेटेड काफी टूल आ जायेगें आपको इसके अंदर Edit pdf वाले टूल को ओपन करना है.
स्टेप – Edit pdf टूल ओपन होने के बाद आपके सामने पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करने का एक बॉक्स आयेगा जहां आपको उस पीडीऍफ़ फाइल को अपलोड करना है जिस पीडीऍफ़ के अंदर वर्ड्स हो को हाईलाइट करना है.
स्टेप – पीडीऍफ़ फाइल अपलोड होने के बाद आपके समाने पीडीऍफ़ फाइल एडिट से सम्बंधित काफी फंक्शन आ जायेगें इन्हीं फंक्शन में आपको Highlight फंक्शन दिख जायेगा आप उस पर क्लिक करके पीडीऍफ़ फाइल के अंदर इम्पोर्टेन्ट वर्ड्स को हाईलाइट कर सकते है.
Pdf file words highlight कैसे करे कोनसा फ्री टूल उपयोग करे इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर भी पीडीऍफ़ फाइल में हाइलाइटर यूज़ करने से सम्बंधित और भी हेल्प ले सकते है.