You are currently viewing PDF File Password कैसे पता करे | Recover PDF File Password

PDF File Password कैसे पता करे | Recover PDF File Password

कुछ लोगों के पास ऐसी पीडीऍफ़ फाइल आ जाती है जिनके पास उस पीडीऍफ़ फाइल का पासवर्ड नहीं होता है तो PDF File Password कैसे पता करे वो यूजर कौनसा फंक्शन फीचर या टूल यूज़ करे जिसके द्वारा यह पता लगाया जा सके की इस पीडीऍफ़ फाइल में कौनसा पासवर्ड लगा है तो आइये जानते है पीडीऍफ़ फाइल का पासवर्ड पता करने का तरीका

PDF File Password पता करने से सम्बंधित जानकारी में हम आपको एक ऑनलाइन फ्री टूल की हेल्प से बतायेगें की आप अपनी किसी भी पीडीऍफ़ फाइल के पासवर्ड को कैसे देख सकते है की उस पीडीऍफ़ फाइल में कौनसा पासवर्ड लगा है लेकिन ध्यान रखना यह पीडीऍफ़ टूल फ्री और प्रीमियम दोनों प्रकार से काम करता है अगर आपकी पीडीऍफ़ फाइल में आसान पासवर्ड लगा है तो यह पीडीऍफ़ फाइल का पासवर्ड आपको तुरंत बता देगा की आपकी पीडीऍफ़ फाइल का पासवर्ड क्या है

आप उस पासवर्ड कॉपी करके अपनी पीडीऍफ़ फाइल में डालेगें तो आपकी पासवर्ड से प्रोटेक्ट पीडीऍफ़ फाइल खुल जायेगी अगर पीडीऍफ़ फाइल का पासवर्ड मजबूत है और पीडीऍफ़ फाइल टूल में अपलोड करने के बाद कोई भी पासवर्ड टूल नहीं दिखा रहे है तो इसके लिए आपको कुछ चार्ज देने होगें इस वेबसाइट को जो भी चार्ज होगा यह टूल आपको बता देगा और फाइल का पासवर्ड बताने के लिए आपसे 12 घंटे या 24 घंटे का टाइम लेगा

हम आपको कुछ स्टेप बता रहे है जिसके द्वारा आप इस टूल से कैसे PDF File Password Show करा सकते है-

PDF File Password कैसे पता करे?

स्टेप – सबसे पहले आपने कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल में इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करे।

स्टेप – गूगल में टाइप करे वेबसाइट का नाम lostmypass.com और इस वेबसाइट को ओपन करे।

स्टेप – वेबसाइट ओपन करने के बाद मेनूबार में जाये वहां आपको Free Tools मेनू के नीचे Unlock PDF

ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे और फिर नीचे दिए I’m not a robot Captch को वेरीफाई करे।

स्टेप – I’m not a robot Captch को वेरीफाई करने के बाद पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करने के बॉक्स आयेगा आपको इसके अंदर उस पीडीऍफ़ फाइल को अपलोड करना है जिसका पासवर्ड आपको पता करना है.

स्टेप – पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करने के बाद आपको सामने दो बटन आयेगें आपको नीले कलर वाले बटन पर क्लिक करना होगा जिस पर लिखा होगा idon’t now the password आप जैसे ही इस बटन पर क्लिक करेगें

उसके बाद एक प्रोसेस स्टार्ट होगी प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद आपके सामने आपकी पीडीऍफ़ फाइल का पासवर्ड Show जायेगा।

PDF File Password कैसे पता करे कौनसा टूल यूज़ करे इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को भी हेल्प ले सकते है और PDF File Password पता लगा सकते है.

PDF File में Password यूजर क्यों लगाते है?

कुछ यूजर के पीडीऍफ़ फाइल डॉक्यूमेंट ऐसे होते है जिनको वो हर किसी को नहीं दिखाना चाहते है उनका कहना होता है की इस पीडीऍफ़ को वही यूजर देख सकते है जिनके पास इस पीडीऍफ़ फाइल का पासवर्ड हो तो पीडीऍफ़ फाइल के डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रखने के लिए पीडीऍफ़ फाइल में पासवर्ड लगाया जाता है और उन लोगों को यह पासवर्ड शेयर किया जाता है जिनको यह डॉक्यूमेंट देखना हो या फिर जिनके पास यह डॉक्यूमेंट है तो इस वजह से PDF File Password प्रक्रिया अपनाई जाती है और पीडीऍफ़ फाइल को सुरक्षित रखा जाता है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply