You are currently viewing Pdf File Not Open Mobile में तो इस समस्या का कैसे समाधान करे?

Pdf File Not Open Mobile में तो इस समस्या का कैसे समाधान करे?

Pdf File Not Open Mobile में तो इस समस्या का कैसे समाधान करे अगर मोबाइल के अंदर किसी भी जरिया से पीडीऍफ़ फाइल नहीं ओपन हो तो हमें क्या करना चाहिए ऐसे समय में तो आइये जानते है इसके बारे में?

जब हमारे मोबाइल पर मेल या WhatsApp पर कोई Pdf File आती है तो हमारे मोबाइल में Pdf File नहीं खुलती है तो यह तब होता है जब आपके मोबाइल के अंदर Pdf File का App इनस्टॉल नहीं होता है जिस तरह कंप्यूटर या लैपटॉप के अंदर Pdf File खोलने के लिए Pdf File का सॉफ्टवेयर Adobe Acrobat को इनस्टॉल किया जाता है ठीक उसी प्रकार मोबाइल में Pdf File खोलने के लिए Adobe Acrobat का App इनस्टॉल किया जाता है।

जब तक आपके लिए में Adobe Acrobat App इनस्टॉल नहीं होगा तब तक आप अपने मोबाइल के अंदर Pdf File नहीं खोल सकते है मोबाइल के अंदर Pdf File खोलने के लिए आपको Adobe Acrobat App मोबाइल के अंदर इनस्टॉल करना ही होगा,

मोबाइल में Adobe Acrobat App कैसे इनस्टॉल?

स्टेप – सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करे।

स्टेप – गूगल प्लेस्टोरे में टाइप करे Adobe Acrobat Reader: Edit PDF और फिर सर्च करे।

स्टेप – Adobe Acrobat Reader: Edit PDF सर्च करने के बाद आपके सामने यह एप्प आ जायेगा अब आपको इस पर क्लिक करना है और फिर Install बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप – Adobe Acrobat Reader: Edit PDF एप्प इनस्टॉल होने के बाद अब आपके मोबाइल फ़ोन में किसी भी प्रकार की पीडीऍफ़ फाइल ओपन हो जाएगी।

Pdf File Not Open Mobile में तो इस समस्या समाधान से सम्बंधित हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित और भी हेल्प ले सकते है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

This Post Has 2 Comments

  1. Janki

    Phle to khulti thi

Leave a Reply