पीडीऍफ़ फाइल के टेक्स्ट शब्दों में हाइलाइटर यूज़ कैसे करते है?

दोस्तों जब हमारे पास पीडीऍफ़ फाइल आती है तो पीडीऍफ़ फाइल में टाइप शब्दों को हम किसी हाइलाइटर से हाईलाइट करना चाहते है क्योंकि पीडीऍफ़ फाइल के अंदर वो मैन-मैन पॉइंट है जिसे हम उस पीडीऍफ़ फाइल को किसी को भेजे तो उसे बता सकते की जो यह मैन-मैन शब्द है उनको हम हाईलाइट कर रहे है यह हम अपने लिए भी करते है जिससे हमे किसी विशेष शब्दों की जानकारी हो जाये

और पीडीऍफ़ फाइल के अंदर वो शब्द हाईलाइट रहे है जिससे पीडीऍफ़ फाइल पढ़ते समय या देखते समय उस पैराग्राफ को हम हाईलाइट से पहचान सके तो दोस्तों बहुत से यूज़ अपने कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल में पीडीऍफ़ फाइल पर हाइलाइटर यूज़ कर लेते है तो वहीं कुछ यूजर ऐसे होते है जो यह काम नहीं कर पाते है तो हम ऐसे यूजर को बतायेगें की पीडीऍफ़ फाइल के टेक्स्ट शब्दों में हाइलाइटर यूज़ कैसे करते है तो आइये फिर जानते है?

Step 1 – पीडीऍफ़ फाइल के टेक्स्ट शब्दों में हाइलाइटर यूज़ करने के लिए सबसे पहले आप गूगल ओपन करे।

Step 2 – गूगल ओपन करने के बाद आपको गूगल में टाइप करना है smallpdf.com आप जैसे ही smallpdf.com वेबसाइट सर्च करेगें यह वेबसाइट ओपन हो जाएगी।

Step 3 – वेबसाइट आपने होने के बाद आपको एक टूल मिलेगा उसका नाम है Edit PDF टूल आप उस पर क्लिक।करे.

Step 4 – Edit PDF टूल पर क्लिक करने के बाद एक बॉक्स आएगा जहां आपको CHOOSE FILES पर क्लिक करना है.

Step 5 – CHOOSE FILES पर क्लिक करने  अपनी उस पीडीऍफ़ फाइल को अपलोड करे यहां से जिस पीडीऍफ़ फाइल के टेक्स्ट या शब्दों को हाईलाइट करना है.

Step 6 – पीडीऍफ़ फाइल अपलोड होने के बाद  आपके सामने कुछ फंक्शन आ जायेगें पीडीऍफ़ एडिट से सम्बंधित आपको इन्हीं फंक्शन में से Freehand  Highlighter और Text Highlighter इन्हीं फंक्शन के द्वारा पीडीऍफ़ फाइल के टेक्स्ट और शब्दों को हाईलाइट किया जाता है.

Step 7 – Freehand  Highlighter- इसके द्वारा आप केवल पीडीऍफ़ फाइल के ऊपर की वाक्यों को हाईलाइट कर सकते है.

Step 8 – Text Highlighter – इसके द्वारा आप पीडीऍफ़ फाइल के टेक्स्ट शब्द को हाईलाइट कर सकते है.

आपको इन दोनों में से कोई भी फंक्शन को सेलेक्ट कर लेना है और फिर माउस के बटन से टेक्स्ट , शब्द, वाक्यों को हाईलाइट कर लेना है.

 अगर आपको पीडीऍफ़ फाइल के टेक्स्ट शब्दों में हाइलाइटर मोबाइल फ़ोन से करना है तो इसका भी हमने नीचे वीडियो लिंक दे दिया है आप इस वीडियो के द्वारा भी पीडीऍफ़ फाइल के अंदर किसी भी टेक्स्ट वर्ड्स को मोबाइल फ़ोन में हाइलाइटर यूज़ कर सकते है.

Spread the love

Leave a Comment