क्या पीडीऍफ़ फाइल हैक हो सकती है अगर हो सकती है तो कैसे बचाये क्या है तरीका पीडीऍफ़ फाइल को हैक होने से बचाने का इस तरह की प्रश्न काफी स्टूडेंट के मन म चलते रहते है लेकिन ऐसा हो सकता है आपकी कोई भी जरुरी पीडीऍफ़ फाइल डॉक्यूमेंट हैक किये जा सकते है आपके लैपटॉप कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस से तो उनको कैसे आपको बचाना है तो यह टिप्स जाने –
अगर आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में काफी इम्पोर्टेन्ट पीडीऍफ़ फाइल के डॉक्यूमेंट है तो आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में हमेशा एक अच्छा प्रीमियम एंटीवायरस इनस्टॉल करना है आपके अपने सिस्टम को समय-समय पर स्कैन करते रहना है ध्यान रहे जब भी आप इंटनरेट से कोई भी फाइल या सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे तो डाउनलोड करने के तुरंत बाद पुरे सिस्टम को एंटीवायरस से स्कैन करे और सिक्योर वेबसाइट से ही फाइल सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे और साथ ही साथ जब भी कोई भी एक्सटर्नल हार्ड डिस्क या pendrive लैपटॉप या कंप्यूटर में कनेक्ट करे तो सबसे पहले उन सभी एक्सटर्नल चीजों को एंटीवायरस से स्कैन करे अगर आप इन चीजों को ध्यान में रखते है तो आपके सिस्टम में ना तो किसी प्रकार की मैलवेयर जायेगा और ना ही कोई वायरस और इस वजह से आपका सिस्टम कभी भी हैक नहीं होगा और ना ही सिस्टम में रखी फाइल हैक हो सकती है .
अगर आपके मोबाइल फ़ोन में पीडीऍफ़ है तो आपको उसके अंदर एक अच्छा एंटीवायरस का एप्प इनस्टॉल करे और मोबाइल के अंदर Two Step Authentication वेरिफिकेशन चालू करे अपने फ़ोन में आये अनजान लिंक पर क्लिक ना करे और ना ही बेकार फालतू एप्प इनस्टॉल करे अगर आप ऐसा करते है तो मोबाइल पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा और हैकर आपके फ़ोन में रखे डाटा को ना तो देख पाए और ना नहीं उसे चुरा पायेगें और आपके फ़ोन में रखी पीडीऍफ़ फाइल डॉक्यूमेंट पूरी तरह से सुरक्षित रहेगीं ।
अगर आप अपने फ़ोन लैपटॉप या कंप्यूटर को ठीक से सुरक्षित नहीं रखते है ठीक से केयर नहीं करते है उसमें फ़ायरवॉल, एंटीवायरस, Two Step Authentication वेरिफिकेशन जैसी चीजों को शामिल नहीं करते है तो आपकी डिवाइस में रखा डाटा सुरक्षित नहीं है और ना ही उसके अंदर राखी पीडीऍफ़ फाइल सुरक्षित है कोई भी यूजर जो हैकिंग की जानकारी रखता है वो आपके फ़ोन या कंप्यूटर लैपटॉप को एक्सेस कर सकता है हैक कर सकता है इसलिए इन सभी बातों को ध्यान में रखकर अपनी डिवाइस को सुरक्षित रखे .