क्या पीडीऍफ़ फाइल ख़राब हो सकती है अगर हो सकती है तो कैसे सुरक्षित रखे क्या है तरीका और क्या है वजह पीडीऍफ़ बेकार होने के जाने?
हां कभी-कभी पीडीऍफ़ फाइल डैमेज या ख़राब हो सकती है यह तभी होता है जब जहां पर पीडीऍफ़ फाइल स्टोर होती है वहां पर कुछ वायरस आ मैलवेयर आने के कारण पीडीऍफ़ फाइल खराब हो जाती है अब यह पीडीऍफ़ फाइल किसी pendrive में हो चाहे लैपटॉप या कंप्यूटर पर हो या फिर मोबाइल फ़ोन में इन डिवाइस अगर किसी कारण वायरस या मैलवेयर आ जाता है तो इस कारण से पीडीऍफ़ फाइल ख़राब हो जाती है और पीडीऍफ़ फाइल ख़राब होने का सकेंत होता है पीडीऍफ़ फाइल किसी भी डिवाइस में ओपन नहीं होना पीडीऍफ़ फाइल खोलते समय एरर डिस्प्ले करना
जब भी पीडीऍफ़ फाइल मोबाइल, pendrive, कंप्यूटर लैपटॉप में डिवाइस में स्टोर है और काफी दिनों से ओपन नहीं की है और फाइल को चेक भी नहीं किया है और ना ही डिवाइस के अंदर कोई अच्छा एंटीवायरस इनस्टॉल है तो ऐसी स्थति में पीडीऍफ़ फाइल ख़राब होने के चांस काफी ज्यादा हो जाते है क्योकि पीडीऍफ़ फाइल में कोई भी एक्टिविटी नहीं हुई है काफी दिनों से और ना ही पीडीऍफ़ फाइल एंटीवायरस से स्कैन किया है
कुछ और भी कारण होते है पीडीऍफ़ फाइल ख़राब जैसे मोबाइल की स्टोरेज ख़राब होना , pendrive में वायरस होना, लैपटॉप या कंप्यूटर की हार्ड डिस्क या SSD ख़राब होना तो स्टोरेज डिवाइस भी पीडीऍफ़ फाइल ख़राब होने की वजह बन जाती है.
पीडीऍफ़ फाइल को कैसे सुरक्षित रखे ?
जिस डिवाइस में पीडीऍफ़ फाइल स्टोर है उसमें एंटीवायरस जरूर इनस्टॉल करे और समय-समय पर पीडीऍफ़ फाइल को एंटीवायरस से स्कैन करते है .
अगर पीडीऍफ़ फाइल pendrive में स्टोर है तो किसी भी लैपटॉप या कंप्यूटर में pendrive कनेक्ट तो सबसे पहले यह चेक करे उस लैपटॉप या कंप्यूटर में कोई एंटीवायरस इनस्टॉल है या नहीं अगर नहीं है तो सावधानी से pendrive लैपटॉप या कंप्यूटर में कनेक्ट करे ध्यान रखे pendrive में से पीडीऍफ़ फाइल का बैकअप जरूर लेकर रखे.
अगर किसी सिस्टम में काफी दिनों से पीडीऍफ़ फाइल स्टोर है और आपने उन पीडीऍफ़ फाइल को अभी तक ओपन करके नहीं देखा है तो उनको समय-समय पर चेक करते रहे .
जिस लैपटॉप या कंप्यूटर में पीडीऍफ़ फाइल स्टोर है तो उस लैपटॉप या कंप्यूटर में इंटरनेट से कोई भी चीज डाउनलोड करे तो कोई सिक्योर वेबसाइट से ही चीजें डाउनलोड करे और डाउनलोड करने के बाद एंटीवायरस से पुरे कंप्यूटर को स्कैन जरूर करे .
पीडीऍफ़ फाइल की एक कॉपी किसी सर्वर पर जरूर रखे जैसे गूगल ड्राइव या अन्य सर्वर क्योंकि इन पर पीडीऍफ़ फाइल ज्यादा सुरक्षित रहती है .