PC Reset करने से क्या होता है विंडोज फिर से इनस्टॉल करनी होती है क्या?

PC Reset करने से क्या होता है विंडोज फिर से इनस्टॉल करनी होती है क्या तो आपके मन में इस तरह का प्रश्न चलता है रहता है आखिर हम कंप्यूटर या लैपटॉप या PC Reset करेगें तो हमरे कंप्यूटर को नुकसान होगा या फायदा सिस्टम Reset करने से क्या-क्या डिलीट होता है सिस्टम से तो आइये जानते है इसके बारे में-

PC Reset करने से क्या होता है?

जब आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप या PC Reset करेगें तो आपके सिस्टम में चेंज डिफ़ॉल्ट सेटिंग एक दम से पहली जैसी हो जाएगी आपने जो भी अपने PC की सेटिंग में बदलाव किये है कोई भी छोटी से लेकर बड़ी सेटिंग की है वो सभी हट जाएगी और PC की Default सेटिंग सेट हो जाएगी और जो भी आपके PC में किसी भी फंक्शन की सेटिंग की वजह से प्रॉब्लम चल रही है तो वो ठीक हो जाएगी।

PC Reset करने से क्या क्या डिलीट होता है?

अगर आप PC Reset करते है तो आपसे दो ऑप्शन पूछेगा पहला Keep my file और दूसरा Remove everything

Keep my file – अगर आप Keep my file को सेलेक्ट करते है और PC Reset करते है तो PC Reset करने के बाद आपके सिस्टम में जो भी ड्राइव होगी केवल C को छोड़कर सभी ड्राइव का डाटा सेफ रहेगा किसी भी प्रकार कोई भी डाटा डिलीट नहीं होगा लेकिन C ड्राइव में रखा डाटा डिलीट हो जायेगा और My Document एंड Download फोल्डर का भी डाटा डिलीट हो जाये और इसके साथ-साथ आपने जो भी PC में जो-जो अलग से सॉफ्टवेयर इनस्टॉल किये है एक्सटर्नल वो भी हट जायेगें केवल वही सॉफ्टवेयर रहेगें जो आपके PC में Default सेटिंग में डले है.

Remove everything – अगर आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करेगें तो आपके PC में सभी प्रकार का डाटा डिलीट हो जायेगा PC या लैपटॉप या कंप्यूटर की सभी ड्राइव पूरी तरह से खाली हो जायेगीं आपका सिस्टम ऐसा होगा की मानों आपने पूरा सिस्टम फॉर्मेट कर दिया है.

PC Reset करने के फायदे क्या-क्या है

PC Reset करने से काफी फायदे है जैसे आपके PC की सेटिंग चेंज हो गई है जिसकी वजह से PC में प्रॉब्लम चल रही है तो वो प्रॉब्लम अपने आप ठीक हो जाएगी आपकी PC की सेटिंग पहले जैसी सेट हो जाएगी जिस समय आपने PC ख़रीदा था यह एक तरह का सिस्टम को फॉर्मेट करने का काम करता है लेकिन इसे हम फॉर्मेट नहीं बोलते है।

PC Reset के नुकसान क्या-क्या होते है?

PC Reset करने नुकसान है जैसे PC Reset करने के बाद आपको सॉफ्टवेयर फिर से PC में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने होगें और Download फोल्डर में रखा डाटा डिलीट हो जाता है.

PC Reset करने से क्या होता है विंडोज फिर से इनस्टॉल करनी होती है क्या इस पर हमने एक वीडियो भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर और भी हेल्प ले सकते है इससे सम्बंधित।

Spread the love

Leave a Comment