Contents
Organic Traffic क्या है Blogger Organic Traffic कैसे लाये ब्लॉग पर-What is Organic Traffic Blogger How to bring Organic Traffic to the blog?
दोस्तों बहुत से ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग के फील्ड में नये कदम रखते है तो उनके सामने ब्लॉगिंग में Organic Traffic से सम्बंधित शब्द चलते रहते है तो उनके मनमें हमेशा सवाल चलता रहता है की आखिर ब्लॉग्गिंग में Organic Traffice क्या है किसे Blogger Organic Traffic कहते कैसे हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Organic Traffic ला सकते है क्या है इसकी टिप्स तो ऐसे ब्लॉगर को हम Organic Traffic से सम्बंधित बहुत सी जांनकारी देगें।
Organic Traffic क्या है?
दोस्तों जब भी कोई ब्लॉगर आर्गेनिक ट्रैफिक का बात कर रहा हो या आप किसी की जुवान से आर्गेनिक ट्रैफिक की बात सुन रहे है तो वो गूगल के द्वारा आये ट्रैफिक वेबसाइट ब्लॉग पर उसकी बात कर रहा है जब हमारे ब्लॉग पर गूगल के सर्च इंजन के द्वारा सीधे ट्रैफिक आता है उसे ही आर्गेनिक ट्रैफिक बोला जाता है आर्गेनिक ट्रैफिक के अंदर गूगल या अन्य इंटरनेट सर्च इंजन से साइट पर पब्लिक आती है
अगर हमारी साइट पर किसी सोशल साइट जैसे-फसेबूक , ट्विटर, रेड्डिट, इंस्टाग्राम से ट्रैफिक आ रहा है उसे आर्गेनिक ट्रैफिक नहीं बोलेगें आर्गेनिक ट्रैफिक केवल साइट पर इंटरनेट सर्च इंजन के द्वारा आता है अब यह सर्च इंजन गूगल हो सकता है , बिंग सर्च इंजन हो सकता है या कोई अन्य।
Blogger Organic Traffic कैसे लाये ब्लॉग पर?
- आपको अपने ब्लॉग पर अच्छा और सिंपल लेआउट में ब्लॉग डिज़ाइन करना है?
- ब्लॉग पर रोज पोस्ट लिखे और हो सके पोस्ट का आर्टिकल यूनिक लिखे।
- पोस्ट में टाइटल हमेसा बड़ा रखे और उसमें फोकस कीवर्ड जरूर यूज़ करे।
- पोस्ट का यूआरएल में फोकस कीवर्ड जरूर डाले और पोस्ट का यूआरएल हिंदी में ना रखे इंग्लिश शब्दों में रखे और यूआरएल ज्यादा बड़ा ना रखे.
- पोस्ट के अंदर टैग जरूर डेल टैग पोस्ट में फोकस कीवर्ड से सम्बंधित हो.
- पोस्ट में डिस्क्रिप्शन लिखे और डिस्क्रिप्शन में फोकस कीवर्ड मेंशन जरूर करे।
- पोस्ट का Canonical Tag जरूर बनाये।
- पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करे.
- पोस्ट की Backline जरूर बनाये.
- Quara जैसी वेबसाइट पर पोस्ट से सम्बंधित प्रश्न का जबाव दे और फि कुछ प्रश्न के जबाव में अपनी पोस्ट का लिंक जोड़ दे.
- पोस्ट में कीवर्ड Stuffing से बचे और बिल्कुल भी स्पैम ना करे.
अगर आप इन चीजों को ध्यान में रखकर अपने ब्लॉग पर काम करते है ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करते है तो अनिवार्य रूप से आपके ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक जरूर आएगा।
गूगल एनालिटिक्स में आर्गेनिक ट्रैफिक कैसे देखे?
Step 1 – सबसे पहले आप गूगल एनालिटिक्स अकाउंट में लॉगिन हो जाये।
Step 2 – लॉगिन होने के बाद आपको लेफ्ट में Realtime ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे.
Step 3 – Realtime ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Realtime ऑप्शन से सम्बंधित कुछ ऑप्शन खुल जायेगें जहां आपको Traffic Sources ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे.
Step 4 – Traffic Sources ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी साइट के आर्गेनिक ट्रैफिक के रिजल्ट लाइव आ जायेगें।
very informative post great skill of writings