वर्डप्रेस में Multicolor/Gradient Color Text Background में कैसे यूज़ करे?

कुछ वर्डप्रेस यूजर अपने वर्डप्रेस पोस्ट के टेक्स्ट पर Multicolor/Gradient Color यूज़ करना चाहते है लेकिन उनको टेक्स्ट पर Multicolor/Gradient Color डालने का फंक्शन वर्डप्रेस के अंदर नहीं मिल पाता है तो ऐसे वर्डप्रेस यूजर को हम बतायेगें की आप वर्डप्रेस में Multicolor/Gradient Color Text Background में कैसे यूज़ करे –

स्टेप – सबसे पहले आप वर्डप्रेस में लॉगिन हो जाये।

स्टेप – वर्डप्रेस में लॉगिन होने के बाद आपको उस पेज या पोस्ट को ओपन करना है जिसके अंदर आप टेक्स्ट के बैकग्राउंड में Multicolor/Gradient Color यूज़ करना चाहते है

स्टेप – पोस्ट या पेज ओपन होने के बाद अब आप टेक्स्ट के बैकग्राउंड को सेलेक्ट करे जिस टेक्स्ट पर आपको Multicolor/Gradient डालना है

स्टेप – टेक्स्ट सेलेक्ट होने के बाद आपको लेफ्ट साइड में Block ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे Block ऑप्शन के नीचे आपको Color ऑप्शन मिलेगा आपको इसके अंदर Background ऑप्शन को सेलेक्ट करना है

स्टेप – Background ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप आएगा इसमें आपको Gradient सेलेक्ट करना है Gradient सेलेक्ट करने के बाद आपको दो कलर डालने के फंक्शन मिल जायेगा आप इसके द्वारा वर्डप्रेस पोस्ट या पेज के अंदर टेक्स्ट पर एक से ज्यादा कलर डाल सकते है।

वर्डप्रेस में MulticolorGradient Color Text Background में कैसे यूज़ करे

Gradient फंक्शन वर्डप्रेस ने अभी लॉन्च किया है अगर आपके वर्डप्रेस डैशबोर्ड में यह फंक्शन नहीं आ रहा है तो आप अपने वर्डप्रेस को Update कर ले कर फिर चेक करे Gradient फंक्शन वर्डप्रेस पोस्ट या पेज में.

वर्डप्रेस में Multicolor/Gradient Color Text Background में कैसे यूज़ करे इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित और भी हेल्प ले सकते है.

Spread the love

Leave a Comment