MS. Word के अंदर किसी डॉक्यूमेंट में जितने एरिया में टाइप किया गया मेटर में कलर देना है तो हम MS. Word के अंदर Shading फंक्शन का उपयोग करेगें MS. Word के डॉक्यूमेंट पेज में Shading Function को Activate करने के बाद आप डॉक्यूमेंट पेज के किसी भी एरिया में कुछ मेटर टाइप करते हो तो टाइप करते समय वो जगह में अपने आप कलर भरते चले जायेगा पेज के अंदर जिस कलर को इस फंक्शन को Activate करते समय लिया गया है वही कलर इसमें भरते जायेगा।
कहने का मतलब है दोस्तों यदि आप MS. Word में चाह रहे है कि मैं जब-जब डॉक्यूमेंट में मेटर टाइप करू तब-तब Automatically डॉक्यूमेंट पेज में कलर भरते चले जाये तो आप Shading फंक्शन का उपयोग कर सकते है ।