You are currently viewing MS Word Shading क्या है इस Function का Use क्यों करते है ?

MS Word Shading क्या है इस Function का Use क्यों करते है ?

MS. Word के अंदर किसी डॉक्यूमेंट में जितने एरिया में टाइप किया गया मेटर में कलर देना है तो हम MS. Word के अंदर Shading फंक्शन का उपयोग करेगें MS. Word के डॉक्यूमेंट पेज में Shading Function को Activate करने के बाद आप डॉक्यूमेंट पेज  के किसी भी एरिया में कुछ मेटर टाइप करते हो तो टाइप करते समय वो जगह में अपने आप कलर भरते चले जायेगा पेज के अंदर जिस कलर को इस फंक्शन को Activate करते समय लिया गया है वही कलर इसमें भरते जायेगा।

MS Word Shading क्या है ?

कहने का मतलब है दोस्तों यदि आप MS. Word में चाह रहे है कि मैं जब-जब डॉक्यूमेंट में मेटर टाइप करू तब-तब Automatically डॉक्यूमेंट पेज में कलर भरते चले जाये तो आप Shading फंक्शन का उपयोग कर सकते है ।  

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply