MS Excel Move Or Copy Sheet फंक्शन क्या है कैसे Use करते है ?

दोस्तों यदि आप MS Excel के अंदर किसी पर्टिकुलर शीट पर काम कर रहे है और आपकी इस शीट में आपने काफी कंटेंट लिख दिया है और आप चाहते है कि इस शीट में सभी कंटेंट की कॉपी एक ही बार में किसी अन्य पर्टिकुलर Excel शीट पर आ जाये तो आप इस प्रकार की प्रक्रिया के लिए MS Excel के अंदर Move Or Copy Sheet फंक्शन का उपयोग कर सकते है।

MS Excel के अंदर  Move Or Copy Sheet फंक्शन के माध्यम से आप MS Excel की किसी भी शीट के कितना भी कंटेंट को एक ही बार में किसी अन्य Excel शीट पर ला सकते है वो भी बिल्कुल आसानी से

MS Excel Move or copy sheet

कभी-कभी Excel शीट ठीक से काम नहीं करती है तो इस स्थति में एक कंप्यूटर यूजर Excel शीट के कंटेंट को सुरक्षित रखने के लिए उस कंटेंट को किसी अन्य Excel शीट पर ट्रांसफर कर देते है जिससे हम उस कंटेंट को भविष्य में उपयोग कर सके।

Spread the love

Leave a Comment