मोबाइल में पॉवरपॉइंट चलाने के लिए गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर काफी App मिल जाते है जिन्हें आप अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करके पॉवरपॉइंट चला सकते है हम आपको एक App बता रहे है जिसे आप अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले और उस App का नाम ही WPS Office App
WPS Office App में आप पॉवरपॉइंट चला सकते है और पीपीटी भी बना सकते है WPS Office App के अंदर पॉवरपॉइंट के हर वो फंक्शन और टूल मिलते है जो आपको कंप्यूटर लैपटॉप में मिलते है जैसे होम , इन्सर्ट, व्यू, फाइल, रिव्यु,
यह App आपको एंड्राइड वर्शन में मिल जायेगा और एप्पल वर्शन में भी मिल जायेगा हम आपको दोनों प्लेटफार्म के लिंक नीचे प्रोवाइड कर रहे है –
एंड्राइड के लिए यहां से डाउनलोड करे Wps Office –
play.google.com/store – wps office
एप्पल के लिए यहां से डाउनलोड करे Wps Office –
दोस्तों मोबाइल फ़ोन में पॉवरपॉइंट कैसे चलाते है और कैसे इसके फंक्शन और टूल का उपयोग किया जाता है यह जानकारी हम आपको एक वीडियो के माध्यम से दे रहे है आप केवल इस वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक देखे इस वीडियो में हमने आसान भाषा में पॉवरपॉइंट के एक-एक फंक्शन और टूल को समझाया है और कौनसा फंक्शन और कौनसा टूल पॉवरपॉइंट में कैसे उपयोग किया जाता है कब किया जाता है यह सब जानकारी नीचे दिए वीडियो में आप देख सकते है
ध्यान दें – यदि आप एप्पल मोबाइल फ़ोन में पॉवरपॉइंट का उपयोग करते है तब भी आपको यह वीडियो हेल्प फुल रहेगा क्योंकि एप्पल और एंड्राइड दोनों में WPS ऑफिस App के वहीं फंक्शन और टूल है जो आपको एंड्राइड में देखने को मिलते है जैसा आप एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में पॉवरपॉइंट उपयोग करेगें ठीक वैसा ही आप एप्पल मोबाइल फ़ोन पॉवरपॉइंट उपयोग कर सकते है.