MB (MEGA BYTE) क्या है MB (MEGA BYTE) जाने हिंदी में

दोस्तों यदि आप कंप्यूटर का कोई कोर्स कर रहे हो तो आपको कंप्यूटर सम्बंधित एग्जाम पेपर में एक प्रश्न जरूर पूछा गया होगा कि MB (MEGA BYTE) क्या है.

दोस्तों आपने कभी ना कभी यह सुना होगा कि मेरी कंप्यूटर की फाइल इतने MB में है मेरे कंप्यूटर या मोबाइल की इंटरनेट Speed इतनी MB की आ रही है तो दोस्त MB (MEGA BYTE) कंप्यूटर की डाटा स्टोरेज यूनिट है.

दोस्तों आपने कंप्यूटर की कुछ डाटा स्टोरेज यूनिट का नाम सुना होगा जैसे Bit , Nibble , Byte, KB (Kilo Byte) तो दोस्तों ठीक उसी प्रकार MB (MEGA BYTE) कंप्यूटर डाटा स्टोरेज एक यूनिट है। 

दोस्तों MB (MEGA BYTE) डाटा स्टोरेज यूनिट KB (Kilo Byte) डाटा स्टोरेज यूनिट से बड़ी है तो वहीं GB (Gega Byte) डाटा स्टोरेज यूनिट से छोटी डाटा स्टोरेज यूनिट है। 

दोस्तों 1024 KB (Kilo Byte) से मिलकर 1 MB (MEGA BYTE) बनता है और इसके अंदर Data Store करने के लिए KB (Kilo Byte) से ज्यादा Space मिलता है इसलिए इसे KB (Kilo Byte) डाटा स्टोरेज यूनिट से बड़ी डाटा स्टोरेज यूनिट कहा जाता है। 

Spread the love

Leave a Comment