Contents
MAINFRAME COMPUTER KYA HAI?
MAINFRAME COMPUTER बहुत पॉवरफुल कंप्यूटर होते है MAINFRAME COMPUTER में डाटा स्टोर करने की क्षमता बहुत अधिक होती है और इसकी प्रोसेसिंग काफी फ़ास्ट होती है इसलिए इस कंप्यूटर का उपयोग बड़े-बड़े कार्य क्षेत्र में लिए जाता है यह सुपर कंप्यूटर का एक विकल्प है जिस जगह किसी कार्य को करने के लिए सुपर कंप्यूटर की आवश्यकता होती है और उस जगह सुपर कंप्यूटर नहीं लगाया जा सकता किसी कारण तो इसका विकल्प है MAINFRAME COMPUTER इस कंप्यूटर के द्वारा सुपर कंप्यूटर से सम्बंधित कार्य किये जा सकते है इसलिए इन कंप्यूटर को सुपर कंप्यूटर के बराबर तो नहीं माना जाता लेकिन उससे कम नहीं माना जाता
आज के समय इस कंप्यूटर का उपयोग दुनियां की बड़ी-से बड़ी कंपनी और प्रत्येक देश सरकार कर रही है जैसे कि-उद्योग कंपनी के डाटा मो मेन्टेन करना , बैंक में सभी ग्राहकों की लेन-देन का सम्पूर्ण व्यौरा संभालकर रखना , सरकारी विभाग से सम्बंधित डेट स्टोर, डाटा मेन्टेन, डाटा सर्वर आदि आदि से सम्बंधित कार्य करना .
MAINFRAME COMPUTER बहुत बड़े आकार के कंप्यूटर के होते है जिनको रखने के लिए एक अलग से कमरे या अलग से जगह चाहिये होती है MAINFRAME COMPUTER मिनी कंप्यूटर और माइक्रो कंप्यूटर से बड़े होते है और पॉवर फुल होते है किन्तु यह कंप्यूटर सुपर कंप्यूटर से ज्यादा पॉवर फुल नहीं होते है मेनफ़्रेम कंप्यूटर के एक समय में हजारों लोग एक्सेस कर सकते है,
MAINFRAME COMPUTER का निर्माण IBM कंपनी अमेरिका ने किया था जिसने पहला MAINFRAME COMPUTER 1944 में बनाया था जिसे स्यंचलित अनुक्रम नियंत्रित कैलकुलेटर (एएससीसी) के रूप में जाना जाता है.
MAINFRAME COMPUTER का उपयोग निम्नलिखित कार्यों के लिए उपयोग में लिया जाता है जैसे –
- बैंक सम्बन्धी कार्य
- सरकारी विभाग से सम्बंधित कार्य
- उधोग से सम्बंधित कार्य
- अन्य
MAINFRAME COMPUTER की विशेषता क्या-क्या है?
- MAINFRAME COMPUTER सुपर कंप्यूटर जैसे होते है लेकिन यह सुपर कंप्यूटर के बराबर काम नहीं करते है.
- MAINFRAME COMPUTER माइक्रो कंप्यूटर और मिनी कंप्यूटर से साइज में बहुत बड़े होते है और इसकी कार्य करने की गति तेज और डाटा स्टोर करने के कैपेसिटी दोनों ही कंप्यूटर से ज्यादा होती है और इसके अंदर डाटा लम्बे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है।
- MAINFRAME COMPUTER का उपयोग बड़े कार्य क्षेत्र में किया जाता है जैसे देश से सम्बंधित कार्य, राज्य से सम्बंधित कार्य, बड़े उद्योग को व्यवस्थित रूप से चलाने से सम्बंधित कार्य।
- MAINFRAME COMPUTER में एक से अधिक ऑपरेटिंग सिस्टम का चलाया जा सकता है.
- MAINFRAME COMPUTER का आकर बड़ा होने के कारण इसे पर्सनल कंप्यूटर की तरह उपयोग नहीं किया जा सकता और ना ही इस कंप्यूटर को कोई सामान्य व्यक्ति खरीद सकता है.
MAINFRAME COMPUTER का महत्व क्या है?
MAINFRAME COMPUTER सुपर कंप्यूटर की कमी पूरी करता है जहां सुपर कंप्यूटर की आवश्यकता हो लेकिन सुपर कंप्यूटर उस जगह उपयोग में नहीं लाया जा सकता वहां MAINFRAME COMPUTER दूसरा विकल्प बनकर सामने आता है इस कंप्यूटर के कई यूजर एक साथ उपयोग कर सकते है यह कंप्यूटर भारी मात्रा में डाटा स्टोर कर सकते है और इसकी प्रोसेसिंग काफी फ़ास्ट होती है MAINFRAME COMPUTER का सर्वर काफी पॉवरफुल होता है उस सर्वर को एक ही बार में एक ही समय में काफी लोग एक्सेस कर सकते है.