You are currently viewing NUMLOCK KEY KYA HAI और कंप्यूटर में कैसे काम करती है?

NUMLOCK KEY KYA HAI और कंप्यूटर में कैसे काम करती है?

दोस्तों बहुत से कंप्यूटर यूजर काफी नये होते है या फिर वो अभी-अभी कंप्यूटर चलाना सीख रहे होते है जिन्हें कंप्यूटर से सम्बंधित जानकारी का बिल्कुल ज्ञान नहीं होता है उन्हीं ज्ञान में से एक है ज्ञान है कंप्यूटर कीबोर्ड की NUMLOCK KEY  तो दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है कि कंप्यूटर कीबोर्ड की NUMLOCK KEY KYA HAI है और कंप्यूटर में कैसे काम करती है –

कंप्यूटर कीबोर्ड में NUMLOCK KEY आपको कीबोर्ड के राइट साइड में मिलेगीं यह KEY आपको कंप्यूटर लैपटॉप के हर प्रकार के कीबोर्ड में मिलेगी जब तक कंप्यूटर लैपटॉप में  NUMLOCK KEY वाला बटन/लाइट चालू नहीं होती तब तक आप इसके अंदर अपने कंप्यूटर कीबोर्ड की नंबर से सम्बंधित कार्य नहीं कर सकते है यदि आपको कंप्यूटर में कोई नंबर डालना है तो आपको अपने कंप्यूटर कीबोर्ड में NUMLOCK KEY चालू करना अनिवार्य है.

कंप्यूटर कीबोर्ड में NUMLOCK KEY आपको कीबोर्ड के राइट साइड के कार्नर में तो मिलेगी और इसके साथ-साथ  एक ग्रीन लाइट भी जुडी होगी जो आपको यह सिग्नल देगी की आपके कंप्यूटर कीबोर्ड की NUMLOCK KEY चालू है की बंद।

ध्यान दें – यदि आपके कंप्यूटर कीबोर्ड की NUMLOCK KEY चालू है तो आप कंप्यूटर में कोई भी अंक टाइप कर सकते है और यदि कंप्यूटर कीबोर्ड की NUMLOCK KEY बंद है तो आप इसके अंदर कोई भी अंक टाइप नहीं कर सकते है जब आपके कंप्यूटर कीबोर्ड से कोई भी अंक टाइप नहीं हो रहा है तो आप कंप्यूटर कीबोर्ड की NUMLOCK KEY जरूर चेक करे.

आशा करते है कि NUMLOCK KEY KYA HAI और इससे सम्बंधित जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो आप इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये.

SCROLL LOCK KEY KYA
ESC KEY KYA HAI
KEYWORD DENSITY क्या है ? KEYWORD DENSITY कितनी होनी चाहिये
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply